China-US Tariff War: चीन पर ट्रंप का टैरिफ बम, 104 फीसदी टैरिफ लगाएगा, एक दिन पहले दी थी धमकी

- डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगाया 104% टैरिफ
- व्हाइट हाउस ने की पुष्टि
- 9 अप्रैल से होगा लागू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा दुनिया के लगभग सभी देशों पर डिकाउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के बाद वैश्विक मंदी का खतरा पैदा हो गया है। इस ट्रंप की चेतावनी के एक दिन बाद व्हाइट हाउस ने चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो कि 9 अप्रैल से यानी कल से लागू हो जाएगा। बता दें कि ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि यदि चीन ने अमेरिका पर लगाया 34 फीसदी टैरिफ वापस नहीं लिया तो बुधवार से उस 50 फीसदी टैरिफ और लगा दिया जाएगा।
क्या बोले थे ट्रंप?
ट्रंप ने चीन को धमकी देते हुए कहा कि यदि कल यानी मंगलवार 8 अप्रैल तक उनके शुरुआती शुल्कों के जवाब में अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को वापस नहीं लिया तो वह बुधवार तक चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर 50 फीसदी टैरिफ लगा देंगे। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ट्रंप ने कहा कि यदि जवाबी शुल्क को वापस नहीं लिया गया तो अमेरिका चीन के साथ सभी तरह की बातचीत को खत्म कर देगा।
बता दें कि अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाने के बाद चीन ने भी बदले में कृषि सामानों पर 34 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। इससे अमेरिका के किसानों को खेती में नुकसान हो सकता है। इसके अलावा चीन ने अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले रेयर अर्थ मेटल्स पर भी नियंत्रण लगा दिया है।
ट्रंप ने चीन के इस फैसले को उसकी घबराहट भरा बताते हुए कहा, "चीन ने गलत कदम उठाया है। वे घबरा गए हैं। यह एक ऐसी चीज है जिसे वे बर्दाश्त नहीं कर सकते। चीन का जवाबी टैरिफ उन्हें बहुत भारी पड़ेगा।" वहीं ट्रंप की इस धमकी के बाद चीन ने कहा था, ‘अगर ट्रेड वॉर हुआ, तो चीन पूरी तरह तैयार है- और इससे और मजबूत होकर निकलेगा।' चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र पीपल्स डेली ने रविवार को एक टिप्पणी में लिखा: 'अमेरिकी टैरिफ का असर जरूर होगा, लेकिन 'आसमान नहीं गिरेगा।'
Created On :   8 April 2025 11:10 PM IST