US-China Trade War: चीन का पलटवार, कहा - ट्रेड वॉर के लिए हम तैयार, ट्रंप की 50 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की धमकी पर कही ये बात

- चीन और अमेरिका के बीच बढ़ीं ट्रेड वॉर की संभावना
- चीन के जवाबी शुल्क पर ट्रंप ने दी 50 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी
- चीनी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर ट्रेड वॉर शुरु होने की आशंका बढ़ गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को चीन के जवाबी शुल्क पर धमकी देते हुए कहा था कि यदि चीन ने अमेरिका पर लगाया गया 34 फीसदी टैरिफ वापस नहीं लेता तो उस पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा।
अब ट्रंप की धमकी पर चीन ने कहा कि हमारे ऊपर और ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी देकर अमेरिका गलती पर गलती कर रहा है। इस धमकी से अमेरिका का ब्लैकमैलिंग करने करने रवैया सामने आ रहा है। हम इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे। यदि अमेरिका अपनी जिद पर अड़ा है तो चीन भी आखिर तक लड़ेगा।
'तो हम पर कोई आसमान नहीं करेगा'
चीन ने अमेरिका द्वारा लगाए 34 फीसदी टैरिफ को लेकर रविवार को दुनिया के लिए साफ मैसेज भेजा था। उसने कहा था, 'अगर ट्रेड वॉर हुआ, तो चीन पूरी तरह तैयार है- और इससे और मजबूत होकर निकलेगा।' चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र पीपल्स डेली ने रविवार को एक टिप्पणी में लिखा, 'अमेरिकी टैरिफ का असर जरूर होगा, लेकिन 'आसमान नहीं गिरेगा।'
इसमें आगे लिखा था, '2017 में अमेरिका की तरफ से पहले ट्रेड वॉर की शुरुआत के बाद से चाहे अमेरिका ने जितना भी दबाव डाला हो, हमने लगातार विकास किया है और आगे बढ़े हैं। हमने लचीलापन दिखाया है। जितना ज्यादा दबाव आता है, हम उतने ही मजबूत बनते हैं।'
चीन के विदेश मंत्रालय ने इस मुद्दे पर कहा, 'दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और उपभोक्ता बाजार होने के नाते, चीन अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के बदलने के बावजूद दुनिया के लिए अपने दरवाजे खोलता रहेगा।'
Created On :   8 April 2025 5:15 PM IST