यात्रा, मुद्दा और चर्चा: ट्रंप सरकार का एक वरिष्ठ अफसर जल्द पाकिस्तान का कर सकता है दौरा

ट्रंप सरकार का एक वरिष्ठ अफसर जल्द पाकिस्तान का कर सकता है दौरा
  • आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना यात्रा का मकसद
  • आतंकवाद पर भी होगी चर्चा
  • आतंकवाद विरोधी मामले में अमेरिका का सहयोग और समर्थन में शहबाज सरकार

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। आतंकी विरोधी सहयोग और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के मकसद से जल्द ट्रंप सरकार का एक सीनियर अफसर पाकिस्तान का दौरा कर सकता है। न्यूज एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रंप सरकार के विदेश मंत्रालय का अधिकारी एरिक मेयर, जो दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के विशेष जानकार है। तीन दिवसीय यात्रा पर पाकिस्तान के इस्लामाबाद जा सकता है। मेयर एक इंटर-एजेंसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। एरिक मेयर आतंकवाद पर चर्चा करेंगे। अमेरिका और पाकिस्तान दोनों देशों के सीनियर अफसरों के बीच होने जा रही मुलाकात दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के साथ साथ व्यवसायों के लिए नए अवसर के द्वार खोलेगी।

आपको बता दें दक्षिण एशियाई मामलों के लिए अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री का शीर्ष क्षेत्रीय पद रिक्त है, और ट्रंप के नामित उम्मीदवार पॉल कपूर सीनेट की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ ने ट्रंप को खुश करने के लिए आत्मघाती बम विस्फोट के मास्टरमाइंड आईएसआईएस-खोरहासन नेता मोहम्मद शरीफुल्लाह को पकड़कर उसे अमेरिका को सौंपकर ट्रंप को लुभाने का प्रयास किया था।

2023 में अफगानिस्तान से अमेरिकी वापसी के दौरान काबुल हवाई अड्डे के पास हुए हमले और उसमें मारे गए 13 अमेरिकी सैन्य कर्मियों की मौत का जिम्मेदार शरीफुल्लाह है। ट्रंप ने अपने एक संबोधन में शरीफुल्लाह को गिरफ्तार करने में मदद करने के लिए पाकिस्तान को धन्यवाद कहा । शरीफुल्लाह को यूएस के हवाले करके पाकिस्तान ने ये दिखाने का प्रयास किया । शहबाज सरकार आतंकवाद विरोधी मामले में अमेरिका का सहयोग और समर्थन कर सकती है। ट्रंप से पहले पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान की सैन्य समर्थित सरकार का बहिष्कृत किया था और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को वाशिंगटन आमंत्रित नहीं किया था। ना ही पाकिस्तान का दौरा किया था।

Created On :   6 April 2025 11:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story