आरोपों पर सियासत: ट्रंप के फंडिंग वाले आरोप से कांग्रेस ने सरकार से श्वेत पत्र लाने की बात कही

ट्रंप के फंडिंग वाले आरोप से कांग्रेस ने सरकार से श्वेत पत्र लाने की बात कही
  • USAID के जरिए भारत में वोटिंग परसेंट बढ़ाने के लिए फंड
  • एलन मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग DOGE ने किया खुलासा
  • बाइडेन सरकार भारत में दूसरी सरकार चाहती थी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय चुनाव में अमेरिकी फंडिंग को लेकर यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई सवाल खड़े गिए है। ट्रंप के सवालों से भारत की राजनीति गरमा गई है। विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्र सरकार को अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) की ओर से सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं को दिए गए समर्थन पर को घेरते हुए इस पर जल्द से जल्द श्वेत पत्र लाए जाने की बात कही है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यूएसएआईडी इन दिनों काफी चर्चा में है। इसकी स्थापना 3 नवंबर 1961 को हुई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किए जा रहे दावे कम से कम कहने के लिए तो बेतुके हैं। फिर भी भारत सरकार को जल्द से जल्द एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए जिसमें दशकों से भारत में सरकारी और गैर-सरकारी दोनों संस्थानों को यूएसएआईडी ने समर्थन किया।

एलन मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) ने खुलासा किया है कि अमेरिका द्वारा दुनियाभर के देशों को फंडिंग देने वाली एजेंसी USAID के जरिए भारत में वोटिंग परसेंट बढ़ाने के लिए 2.1 करोड़ डॉलर का योगदान दिया । सरकारी दक्षता विभाग ने फिलहाल यूएसएआईडी द्वारा की जाने वाली अधिकतर फंडिंग पर रोक लगा दी है। अमेरिकी सरकार बांग्लादेश में राजनीतिक स्थिरता को मजबूत करने के नाम पर 2.9 करोड़ डॉलर की भी वित्तीय सहायता की।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि हमें भारत में मतदान परसेंट बढ़ाने के लिए 2.1 करोड़ डॉलर देने की क्या जरूरत है? मुझे लगता है कि बाइडेन सरकार भारत में किसी और को चुनना चाहती थी। ट्रंप ने कहा हमें इस बात को भारत सरकार को बताना चाहिए। मैं भारत और उनके पीएम का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन भारत के इलेक्शन में 2.1 करोड़ की फंडिंग देने का क्या मतलब है? यहां के मतदान प्रतिशत का क्या? ट्रंप ने ये भी कहा कि भारत के पास पहले से ही काफी पैसा है। भारत सबसे ज्यादा टैक्स लगाने वाला देश हैं।

Created On :   20 Feb 2025 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story