Trump On USAID: यूएसएड फंडिंग को लेकर ट्रंप का चौथा बयान आया सामने, कहा- 'भारत हमारा फायदा उठाता है'

यूएसएड फंडिंग को लेकर ट्रंप का चौथा बयान आया सामने, कहा- भारत हमारा फायदा उठाता है
  • यूएसएड को लेकर ट्रंप का वापस से बयान आया सामने
  • विकास एजेंसी की आर्थिक मदद को लेकर ट्रंप के सवाल
  • ट्रंप ने अपनी आलोचना को दोहराया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में चुनावों के लिए अमेरिका की अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी की तरफ से मिलने वाली मदद पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से सख्त रुख अपनाया है। उनका वापस से बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, भारत को इस राशि की जरूरत नहीं है। उन्होंने भारत में उच्च टैरिफ के लिए अपनी आलोचना को भी दोहराया है। उन्होंने कहा है कि, भारत अमेरिका का बहुत अच्छे से फायदा उठा रहा है।

ट्रंप ने क्या कहा?

मीडिया के मुताबिक, कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि, भारत को उसके चुनावों में मदद करने के लिए 18 मिलियन डॉलर दिए जा रहे हैं। लेकिन ऐसा क्यों? क्यों ना हम वापस से पुराने पेपर बैलेट का इस्तेमाल करें और उनको अपने चुनावों में मदद करने दें, हम भारत को चुनावों के लिए पैसे दे रहे हैं, लेकिन उन्हें पैसे की जरूरत नहीं है।

टैरिफ को लेकर भी किए सवाल

भारत में लगने वाले टैरिफ को लेकर ट्रंप ने कहा कि, वो हमारा बहुत अच्छा फायदा उठाते हैं। हम दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ वाले देशों में से एक हैं। हम कुछ बेचने की कोशिश करते हैं। उनके पास 200 प्रतिशत टैरिफ है और फिर हम उनको उनके चुनाव में मदद करने के लिए बहुत सारा पैसा दे रहे हैं।

एस जयशंकर का क्या है कहना?

देश में कुछ भी एक्टिविटीज के लिए यूएसएड की तरफ से फंडिंग को लेकर हो रहे विवाद के बीच ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी शनिवार को कहा था कि, ट्रंप प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी काफी परेशानी की बात है और सरकार भी लगातार इसकी जांच कर रही है।

Created On :   23 Feb 2025 12:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story