बांग्लादेश: शेख हसीना ने बांग्लादेश में हमलों को लेकर कहा बुलडोजर से इतिहास नहीं मिटा करता
![शेख हसीना ने बांग्लादेश में हमलों को लेकर कहा बुलडोजर से इतिहास नहीं मिटा करता शेख हसीना ने बांग्लादेश में हमलों को लेकर कहा बुलडोजर से इतिहास नहीं मिटा करता](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/06/1400794-haseena.webp)
- शेख मुजीबुर्रहमान ने बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई लडी थी
- शेख मुजीबुर्रहमान ने एक आवास से ही बांग्लादेश की नींव खड़ी
- मुजीबुर्रहमान के आवास को जला दिया गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। बीते दिन प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के ऐतिहासिक आवास को जला दिया। इस पर बांग्लादेश से अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी सेना पर निशाना साधा है।
बांग्लादेश में शुरू हुए हिंसात्मक आंदोलन को हसीना ने उनकी हत्या बताया है। मोहम्मद यूनुस में मुझे और मेरी बहन को मारने की योजना बनाई थी। अपने आवास पर हुए हमलों को लेकर हसीना ने कहा मेरे घर को आग क्यों लगाई? मैं बांग्लादेश के लोगों से इंसाफ मांगती हूं, क्या मैंने अपने मुल्क के लिए कुछ नहीं किया? तो इतना अपमान क्यों? उन्होंने कहा हमारी यादें मिटाई जा रही है। हमारे घर को जलाया जा सकता है लेकिन इतिहास को मिटाया नहीं जा सकता। हसीना ने कहा बुलडोजर से इतिहास नहीं मिटा करता।
फेसबुक लाइव के जरिए पार्टी के संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शेख हसीना ने कहा कि अगर अल्लाह ने मुझे इन हिंसात्मक हमलों के बावजूद भी जिंदा रखा है तो मुझे कुछ जरूर काम करना होगा। अगर ऐसा नहीं होता तो मैं इतनी बार मौत को कैसे मात दे देती?
शेख मुजीबुर्रहमान की बेटी शेख हसीना ने कहा कि ढाका स्थित धनमंडी 32 आवास हमारे संस्थापक राष्ट्रपिता की निशानी था। यही से शेख मुजीबुर्रहमान ने बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई लडी थी।
हसीना ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने शेख मुजीबुर्रहमान को इसी आवास से अरेस्ट किया था। इसके बावजूद पाकिस्तानी सेना ने ना तो इस आवास को ढहाया और ना ही इसे आग के हवाले किया। इसे छुआ तक नहीं गया। जब शेख मुजीबुर्रहमान बांग्लादेश लौटे तो उन्होंने इसी घर से देश की नींव खड़ी की। इसी घर में उनकी मेरे पूरे परिवार के साथ हत्या कर दी गई। शेख हसीना ने आगे कहा वो राष्ट्रपति बनने के बाद कभी प्रेसिडेंशियल पैलेस और प्रधानमंत्री आवास में नहीं रहे।
Created On :   6 Feb 2025 10:34 AM IST