Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने किया बलूचिस्तान का दौरा, जाफर एक्सप्रेस हाईजैक के पीड़ितों से की मुलाकात

- शहबाज शरीफ पहुंचे बलूचिस्तान
- हाईजैक के पीड़ितों से की बातचीत
- अभी संघर्ष खत्म नहीं- बीएलए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने गुरुवार (13 मार्च) को बलूचिस्तान का दौरा किया। पीएम ने उन लोगों से बात की जो जाफर एक्सप्रेस हाईजैक में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के चंगुल से बच कर निकले हैं। इसी के साथ, वह रेस्क्यू ऑपरेशन के कमांडो से भी मिले। बता दें कि, पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उन्होंने 300 से भी ज्यादा बंधकों को बचाया है।
क्या संघर्ष खत्म हो गया है?
शरीफ का दौरा ऐसे समय में हुआ जब बीएलए ने सेना के इस दावे को खारिज कर दिया कि संघर्ष समाप्त हो गया है। उसने कहा कि 'लड़ाई' जारी है और उसने अभी भी लोगों को बंधक बनाया हुआ है।
बचाए लोगों को क्वेटा ले जाया गया
जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों को बीएलए के चंगुल से निकाला गया है उन्हें क्वेटा लेकर जाया गया। पाकिस्तान में बलोच आर्मी ने ट्रेन को हाईजैक कर लिया था। तभी से इस संकट को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) की ओर से दावा किया गया है कि उसने पाकिस्तान आर्मी के 100 से ज्यादा सैनिकों को मार गिराया है। वहीं अभी भी 150 से ज्यादा पैसेंजरों को बंधक बना रखा है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान सेना की ओर से दावा किया गया है कि उसने सभी बंधकों को रिहा करा लिया है। साथ ही 33 बीएलए लड़ाकों को मारकर इस संकट को खत्म कर दिया है।
हाईजैकर्स की ट्रेन से भागने में मिली सफलता
जब बलूच आर्मी ने ट्रेन हाईजैकिंग शुरू की थी तो मुहम्मद नवीद उस समय भागने में कामयाब रहे थे। एएफपी के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने बताया, हमें एक-एक करके ट्रेन से बाहर आने को कहा, सबसे पहले महिलाओं को अलग किया और उन्होंने ट्रेन से जाने को कहा। उन्होंने बुजुर्गों को भी छोड़ दिया था और कहा था कि पीछे मुड़कर मत देखना। जब हम वहां से भाग रहे थे तो मैंने देखा कि हमारे साथ-साथ कई और लोग भी भाग रहे थे।
Created On : 13 March 2025 12:55 PM