युद्धविराम समझौता के बाद: संयुक्त राष्ट्र में बोला इजराइल, लेबनान में हिजबुल्ला को फिर से खड़ा करने में मदद कर रहा है ईरान

संयुक्त राष्ट्र में बोला इजराइल, लेबनान में हिजबुल्ला को फिर से खड़ा करने में मदद कर रहा है ईरान
  • इजराइल ने समझौते के उल्लंघन का लगाया आरोप
  • इजराइल ने हिजबुल्ला के शीर्ष नेतृत्व का किया सफाया
  • हिजबुल्ला को फिर से हथियार दे रहा है ईरान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र में इजराइल ने ईरान पर आरोप लगाते हुए कहा ईरान, लेबनान में हिजबुल्लाह को हथियार दे रहा है। उसे फिर से खड़ा करने में ईरान मदद कर रहा है। ईरान हिजबुल्लाह को हथियार देकर फिर से मजबूत कर रहा है। अमेरिकी खुफिया विभाग ने बीते दिनों चेतावनी दी थी कि ईरान, हिजबुल्लाह को फिर से मजबूत कर रहा है। जो कि अमेरिका और उसके सहयोगियों को खतरा है हिजबुल्लाह , इजराइल और पश्चिम एशिया के लिए खतरा बना हुआ है।

इजराइल ने बीते साल लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले और बमबारी की, इजराइल ने हिजबुल्लाह के शीर्ष नेतृत्व का तकरीबन खात्मा कर दिया। इजराइल ने हिजबुल्ला के शीर्ष नेताओं को को भी निशाना बनाकर ढेर कर दिया था, जिसमें हसन नसरल्ला भी शामिल है। इजराइल के हमलों में लेबनान में हजारों लोगों की मौत हुई थी।

आपको बता दें बीते साल नवंबर में इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम समझौता हुआ था। समझौते के तहत 13 माह से चल रही जंग रूक गई। समझौते के तहत दक्षिणी लेबनान में लेबनानी आर्मी को तैनात किया जाना था और दोनों देश अपनी-अपनी सेनाएं हटाएंगे। हालांकि दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को इजराइल के राजदूत डैनी डेनन ने एक लेटर लिखा है, डेनन ने अपने लेटर में लिखा है कि हिजबुल्लाह की सैन्य क्षमता लड़ाई में काफी कम हुई है, लेकिन अब वे फिर से अपनी ताकत बढ़ाने में जुट गए हैं और इस काम में उनकी मदद ईरान कर रहा है। लेबनानी सरकार और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय सीरिया-लेबनान सीमा और हवाई और समुद्री मार्गों के जरिए भेजी जाने वाली यद्ध सामग्री, वित्तीय सहायता और तस्करी पर रोक लगाने पर ध्यान लगाने पर फोकस करे।

Created On :   14 Jan 2025 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story