हिंदू मंदिर में तोड़फोड़: कनाडा में खालिस्तानियों ने फिर की मंदिर में तोड़फोड़

कनाडा में खालिस्तानियों ने फिर की मंदिर में तोड़फोड़
  • तीसरी बार मंदिर में की तोड़फोड़
  • कनाडाई पत्रकार डेनियल बोर्डमैन ने दी जानकारी
  • मंदिर की दीवारों पर बनाईं आपत्तिजनक तस्वीरें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा में एक बार फिर खालिस्तानियों की करतूत सामने आई है। खालिस्तानियों ने फिर से एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की । खालिस्तानियों ने तीसरी बार तोड़फोड़ की है। कनाडाई पत्रकार डेनियल बोर्डमैन ने दावा किया है कि खालिस्तानियों ने तीसरी बार हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की है। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक मंदिर में रविवार रात को तीसरी बार तोड़फोड़ की गई। सोमवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में बोर्डमैन ने मंदिर के बाहर से एक वीडियो साझा किया, जिसमें घटना का विवरण दिया गया है।

उन्होंने दावा किया कि दो संदिग्ध लोगों ने मंदिर की दीवारों पर आपत्तिजनक तस्वीरें बनाईं। घटना सुबह 3 बजे के आसपास की है। उन्होंने एक सुरक्षा कैमरा भी चुरा लिया।

बोर्डमैन ने अपनी पोस्ट में लिखा मैं सरे में लक्ष्मी मंदिर गया था, जहां कल रात खालिस्तानियों ने मंदिर में तोड़फोड़ की थी। यह तीसरी बार है, जब तोड़फोड़ की गई है। मैंने प्रबंधन और भक्तों से बात की और उन्हें ऐसा नहीं लगता कि पुलिस या राजनीतिक दल को इसकी कोई परवाह है।

इससे एक दिन पहले कनाडा के वैंकूवर स्थित रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया। सपोर्टर्स ने यहां ग्रैफिटी से खालिस्तानी नारे लिख दिए। घटना के बाद सिख समुदाय के बीच नाराजगी है, और इसके लिए सिख अलगाववादियों के एक छोटे समूह को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। वैंकूवर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने कहा कि शनिवार को गुरुद्वारे पर की गई इस तोड़फोड़ की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. वैंकूवर पुलिस विभाग के प्रवक्ता सार्जेंट स्टीव एडिसन ने बताया कि पुलिस गुरुद्वारे पर लिखे गए नारे की जांच कर रही है.

Created On :   21 April 2025 10:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story