दिल्ली दौरा: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज से भारतीय दौरे पर , पीएम मोदी से होगी मुलाकात

- जयपुर व आगरा जाएंगे वेंस
- दोनों देशों में संबंधों को और बेहतर बनाने पर फोकस
- द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी उपराष्ट्रपती जेडी वेंस आज से चार दिवसीय भारतीय दौरे पर है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 9:30 बजे के आसपास वे दिल्ली पहुंचेंगे। वेंस भारतीय मूल की पत्नी उषा और तीन बच्चों के साथ आ रहे हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनका परिवार रोम चियाम्पिनो एयरपोर्ट से एयर फोर्स टू (AF2) विमान में सवार होकर भारत की राजधानी नई दिल्ली आ रहे है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जानकारी देते हुए है बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति सोमवार को दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। अगले दिन वह जयपुर जाएंगे, जहां वह और उनकी पत्नी उषा वेंस यूनेस्को की वैश्विक धरोहर में शामिल आमेर किला समेत कई ऐतिहासिक इमारतों को देखेंगे। बताया जा रहा है कि वेंस अपनी फैमिली के साथ 23 अप्रैल को आगरा में ताजमहल का दीदार करेंगे। उसी शाम वेंस आगरा से वापस जयपुर जाएंगे और अगले दिन 24 अप्रैल की सुबह अमेरिका रवाना होंगे। वेंस के भारत दौरे के दौरान पीएम मोदी से भी मुलाकात हो सकती है।
पीएम मोदी व वेंस के बीच सोमवार की बैठक में समझौते को जल्द अंतिम रूप देने और दोनों देशों में संबंधों को और बेहतर बनाने पर फोकस किया जाएगा। वेंस के साथ पेंटागन व विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद होंगे, जबकि भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा मौजूद रहेंगे।अमेरिकी उपराष्ट्रपति शाम को पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। इस दौरान व्यापार, टैरिफ, क्षेत्रीय सुरक्षा और समग्र द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत होगी। आपको बता दें जेडी वेंस की पहली भारत यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत समेत लगभग 60 देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने और फिर उस पर रोक लगाने के कुछ सप्ताह में हो रही है।
Created On :   21 April 2025 9:32 AM IST