अमेरिका: बोस्टन शहर पहुंचे राहुल गांधी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से किया संवाद, चुनाव आयोग पर उठाए कई सवाल

- वीडियोग्राफी की मांग की तो कानून में कर दिया गया बदलाव
- EC ने निष्पक्षता से कर लिया था समझौता
- गांधी ने कारोबारियों और प्रवासी भारतीयों से की मुलाकात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के बोस्टन शहर पहुंचे कांग्रेस नेता व लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से संवाद किया। बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव का मामला उठाया और कहा कि देश के चुनावी सिस्टम में बड़ी समस्या है। अमेरिका पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने वहां के कारोबारियों और प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की।
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में युवाओं को लेकर जितने युवा थे, उससे अधिक वोट डाले गए। ये एक सच्चाई है। हमें शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े मिले थे, लेकिन 5:30 से 7:30 बजे के बीच, जब वोटिंग बंद हो जानी चाहिए थी, उस समय 65 लाख लोगों ने वोट डाला। राहुल गांधी ने चुनाव में होने वाली वोटिंग को लेकर सवाल उठाए।
गांधी ने आगे कहा जरा सोचिए, ये शारीरिक रूप से मुमकिन ही नहीं है क्योंकि एक व्यक्ति को वोट डालने में करीब 3 मिनट लगते हैं. अगर हिसाब लगाएं तो इसका मतलब है कि रात 2 बजे तक लोग लाइन में लगे रहे और पूरी रात वोटिंग चलती रही, जोकि सच नहीं है. ऐसा हुआ ही नहीं।
गांधी ने आगे कहा हमने चुनाव आयोग रे अधिकारियों से पूछा कि क्या वोटिंग की वीडियोग्राफी हो रही है। उन्होंने न सिर्फ मना कर दिया बल्कि उन्होंने कानून भी बदल दिया। अब आप वोटिंग की वीडियोग्राफी की मांग भी नहीं कर सकते। चुनाव आयोग ने अपनी निष्पक्षता से समझौता कर लिया है।
Created On :   21 April 2025 9:13 AM IST