इजराइल: राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने भारत के साथ संबंधों को लेकर कहा दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध हो

- भारत के नए राजदूत जेपी सिंह
- दोनों देश रणनीतिक और भू-राजनीतिक मुद्दों पर मिलकर काम करें
- भारत के नए राजदूत का स्वागत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने आज सोमवार को भारत के नए राजदूत का स्वागत करते हुए कहा, आपके कार्यकाल के लिए मेरी ओर से ढेरों शुभकामनाएं। हमारे संबंध और ऊंचाई को छुएंगे। हर्जोग ने भारत के सम्मान करने की बात कही। इजराइली लोग आपके देश को बहुत पसंद करते हैं। मैं बेसब्री से भारत आने और भारत के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का इजराइल में स्वागत करने का इंतजार कर रहा हूं। इजराइल में भारत के नए राजूदत जेपी सिंह ने कहा, भारत और इजराइल की रणनीतिक साझेदारी काफी मजबूत रही है, संकट के समय दोनों देश एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। हमें इसे और आगे बढ़ाना चाहिए है।
भारत से आग्रह किया कि दोनों देश रणनीतिक और भू-राजनीतिक मुद्दों पर मिलकर काम करें, ताकि आपसी संबंध और अधिक मजबूत हो सके। उन्होंने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) की ओर ध्यान दिलाया और इसे दुनिया का भविष्य बताया। हर्जोग ने ये बातें तब कहीं, जब भारत के नए राजदूत जेपी सिंह ने इजराइल में उनके आधिकारिक निवास पर अपना परिचय पत्र सौंपा।
उन्होंने कहा, आईएमईसी पूरी दुनिया का भविष्य है। ये सिर्फ हमारे क्षेत्र का नहीं बल्कि यूरोप, अमेरिका, पूर्वी एशिया, और ऑस्ट्रेलिया तक का भू-रणनीतिक परिदृश्य परिवर्तित कर देगा। इजराइल और भारत के बीच संपर्क से पूरी दुनिया की दिशा बदल सकती है।
हर्जोग ने कहा कि भारत और इजराइल एक साथ आकर रणनीतिक मुद्दों पर मिलकर काम करना चाहिए,जैसे बंधकों को वापस लाना, ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकना, शांति और समावेश की दिशा में बढ़ना, देशों को जोड़ने वाला संपर्क और दोनों देशों के बीच संबंधों को और गहरा करना।
Created On :   21 April 2025 7:21 PM IST