म्यूनिख में विदेश मंत्री: क्या दुनिया में लोकतंत्र है खतरे में? एस. जयशंकर ने अनोखे अंदाज में दिया जवाब, म्यूनिख में दिया दिल्ली चुनाव का उदाहरण

क्या दुनिया में लोकतंत्र है खतरे में? एस. जयशंकर ने अनोखे अंदाज में दिया जवाब, म्यूनिख में दिया दिल्ली चुनाव का उदाहरण
  • विदेश मंत्री का म्यूनिख दौरा
  • सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में लिया हिस्सा
  • जवाब देने से पहले दिखाई स्याही लगी उंगली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने जर्मनी के म्यूनिख में सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को हिस्सा लिया। इस दौरान उनसे लोकतंत्र से संबंधित एक सवाल पूछा गया। एस. जयशंकर ने सवाल का जवाब बेहद अलग अंदाज में दिया जिसकी खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, जब उनसे पूछा गया कि क्या पूरी दुनिया में लोकतंत्र खतरे में है? तो विदेश मंत्री ने अपनी स्याही लगाई उंगली ऊपर उठा दी। उन्होंने हाल ही में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे देश में अभी-अभी चुनाव सम्पन्न हुआ है।

दिखाई इंक लगी उंगली

एस. जयशंकर ने अपनी इंक लगी उंगली को दिखाते हुए कहा कि मैं अपनी उंगली उठाकर शुरू करूंगा। इसे बुरा मत मानिए। यह इंडेक्स फिंगर है। यह जो निशान आप मेरे नाखून पर देख रहे हैं, यह बताता है कि मैंने अभी-अभी मतदान किया है। हमारे राज्य (दिल्ली) में अभी-अभी चुनाव हुए हैं। पिछले साल भी हमारे यहां राष्ट्रीय चुनाव हुए थे। हमारे राष्ट्रीय चुनावों में करीब 90 करोड़ वोटर्स में से 70 करोड़ अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। हम एक ही दिन में मतों की गिनती करते हैं। नतीजे आने पर कोई विवाद नहीं होता। यह कहने का मतलब है कि हमारे लोकतंत्र को लेकर बेहद आशावादी हैं।

वोटिंग परसेंट में बढ़ोतरी

विदेश मंत्री ने कहा कि जब से हमारे यहां वोटिंग शुरू हुई है, उस समय से आज के दिन तक वोटिंग परसेंट में बढ़त दर्ज की गई है। उन्होंने आगे सवाल ने असहमती जाहिर करते हुए कहा कि मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि दुनिया में लोकतंत्र खतरे में है।

Created On :   15 Feb 2025 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story