अमेरिका: राष्ट्रपति ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय पर फिर लगाए प्रतिबंध
![राष्ट्रपति ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय पर फिर लगाए प्रतिबंध राष्ट्रपति ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय पर फिर लगाए प्रतिबंध](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/07/1401251-icc.webp)
- इजराइल को निशाना बनाने का लगाया आरोप
- आईसीसी ने बीते साल नवंबर में नेतन्याहू के खिलाफ जारी किया था गिरफ्तारी वारंट
- नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट को बताय आईसीसी ने शक्ति का दुरुपयोग किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय पर प्रतिबंध लगाने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए है। ट्रंप प्रशासन ने आईसीसी पर ये कार्रवाई इजराइल और इजराइली पीएम को निशाना बनाकर की गई कार्रवाई के विरोध में यह प्रतिबंध लगाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने आईसीसी के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ कोर्ट की जांच में मदद करने वाले लोगों की भी संपत्ति जब्त करने और यात्रा प्रतिबंध लगाने का आदेश भी दिया। अमेरिका और इजराइल आईसीसी के सदस्य नहीं हैं।
ट्रंप ने साल 2020 में अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी ICC के कई वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों पर वित्तीय प्रतिबंध और वीजा प्रतिबंध लगाया था। यह प्रतिबंध अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ युद्ध अपराध के आरोपों की जांच के विरोध में लगाए थे। 2021 में जब अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन बने तो उन्होंने आईसीसी पर लगे प्रतिबंधों को हटा दिया था। ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने पर फिर से प्रतिबंध लगा दिए गए।
ट्रंप ने अपने आदेश में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय पर आरोप लगाए है। ट्रंप ने कहा है कि न्यायाधिकरण ने अमेरिका और इसके करीबी सहयोगी इजराइल को निशाना बनाकर अवैध और निराधार कार्रवाई की है। आईसीसी की ओर से अफगानिस्तान में अमेरिकी सेवा सदस्यों, गाजा में इजराइली सैनिकों द्वारा किए गए कथित अपराधों की जांच करने पर ट्रंप ने नाराजगी जाहिर की है।
डोनाल्ड ट्रंप ने आईसीसी प्रतिबंध के आदेश पर उस वक्त हस्ताक्षर किए जब इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी। ट्रंप ने गाजा पर अमेरिका के नियंत्रण और गाजा से विस्थापित हुए लोगों को गाजा से बाहर ही बसाने की इच्छा जाहिर की थी।
आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि हेग स्थित न्यायालय ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करके अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल किया है। आईसीसी ने बीते साल 21 नवंबर को इजराइली पीएम नेतन्याहू, पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद दइफ को गाजा में युद्ध अपराध का दोषी ठहराते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
Created On :   7 Feb 2025 10:02 AM IST