द्विपक्षीय वार्ता: प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड के बाद तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे पर पहुंचे, हुआ भव्य स्वागत

- भारतीय मूल के लोगों ने भी किया पीएम मोदी का स्वागत
- पीएम मोदी- श्रीलंकाई राष्ट्रपति आमने-सामने और प्रतिनिधिमंडल स्तर की करेंगे वार्ता
- मोदी भारतीय शांति सेना स्मारक पर अर्पित करेंगे पुष्पांजलि
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय थाइलैंड यात्रा के बाद तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे पर है। पीएम मोदी का आज श्रीलंका में औपचौरिक स्वागत किया जाएगा और गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा, ऊर्जा सुरक्षा और डिजिटलीकरण के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने समेत लगभग 10 अहम मुद्दों पर बातचीत होगी।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, कोलंबो पहुंच गया हूं। एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने वाले मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों का आभारी हूं। श्रीलंका में होने वाले कार्यक्रमों का बेसब्री से इंतजार है।
इससे पहले आपको बता दें श्रीलंका पहुंचते ही पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। भारतीय समुदाय ने एयरपोर्ट पर मोदी मोदी के नारे लगाए। श्रीलंका सरकार के 5 मंत्री पीएम मोदी की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे। 2019 के बाद पीएम मोदी का यह पहली श्रीलंका यात्रा है। जबकि 2015 के बाद से चौथी यात्रा है। मोदी शनिवार को आईपीकेएफ (भारतीय शांति सेना) स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक कोलंबो में आज भारत-श्रीलंका में बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। पीएम मोदी की श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ मुलाकात होगी। साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
Created On :   5 April 2025 9:20 AM IST