विदेश दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के पोर्ट लुईस पहुंचे, 12 मार्च को राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के पोर्ट लुईस पहुंचे, 12 मार्च को राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
  • पोर्ट लुईस स्थित एक होटल में पहुंचे पीएम मोदी
  • मॉरीशस, भारत में विदेशी निवेश का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत
  • मॉरीशस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय विदेश यात्रा पर मॉरीशस गए हुए है। मॉरीशस पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य और जोरदार स्वागत हुआ। पोर्ट लुईस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम भी मौजूद रहे। 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस में पीएम मोदी के साथ भारतीय नौसेना के एक जहाज के साथ भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी समारोह में शामिल होगी। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी भारत द्वारा वित्तपोषित 20 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन कर करेंगे।

मॉरीशस के पोर्ट लुइस में पीएम मोदी का स्वागत बिहारी भोजपुरी पारंपरिक संगीत गावई से हुआ। प्रधानमंत्री मोदी पोर्ट लुईस स्थित एक होटल में पहुंचे। भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी के मॉरीशस दौरे से भारतीय प्रवासी समुदाय में अधिक उत्साह देखने को मिला।

आपको बता दें मॉरीशस में 12 मार्च को राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। भारत और मॉरीशस के बीच समुद्री सुरक्षा, विकास, क्षमता निर्माण में करीबी सहयोग है। साथ ही लोगों के आपसी संबंध भी मजबूत है। सिंगापुर के बाद मॉरीशस, भारत में विदेशी निवेश का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत है।

15 सालों की वार्ता के बाद फरवरी 2021 में भारत और मॉरीशस दोनों देशों के बीच एक व्यापक आर्थिक सहयोग और साझेदारी समझौते पर साइन हुए थे। यह समझौता भारत और किसी अफ्रीकी देशे के बीच पहला व्यापारिक समझौता था।

Created On :   11 March 2025 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story