इजराइल -हमास-ईरान जंग: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा ईरानी मिसाइल हमले का जवाब देना इजराइल का कर्तव्य
- हमलों का जवाब देना इजराइल का अधिकार और कर्तव्य-नेतन्याहू
- इजराइल के कई इलाकों में दो बार मिसाइलों से हमला किया
- कोई भी देश हमले की अनुमति नहीं देगा
डिजिटल डेस्क, तेल अवीव। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हाल ही में ईरान ने किए हमलों का जवाब देना इजराइल का अधिकार और कर्तव्य है और वह ऐसा करेगा। इजराइल नहीं मानेगा।
यूनीवार्ता से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम नेतन्याहू ने कहा ईरान ने इतिहास में सबसे बड़े बैलिस्टिक मिसाइल हमलों में से एक को अंजाम देते हुए इजराइल के कई इलाकों में दो बार सैकड़ों मिसाइलों से हमला किया है।
उन्होंने आगे कहा कि दुनिया का कोई भी देश अपने शहरों और नागरिकों पर इस तरह के हमले की अनुमति नहीं देगा और यह बात इजराइलल पर भी लागू होती है। हमारा कर्तव्य है कि हम देश का बचाव करें और इन हमलों का जवाब दें और हम ऐसा ही करेंगे।
आपक बता दें हमास आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर को यहूदियों पर नरसंहार के बाद से सबसे घातक हमला किया। बच्चे, महिलाओं और बूढ़े लोगों के कई परिवारों के परिवारों को जिंदा जला दिया गया। कई बच्चों की हत्या कर दी गई, महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया गया। सैकड़ों निर्दोष लोगों को बंधक बना लिया गया। एक साल के अंतराल में अब तक 1,200 से ज़्यादा इजराइली लोगों को मारा जा चुके हैं। यहीं नहीं आतंकवादियों ने अभी भी 100 से ज़्यादा पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को बंदी बनाकर रखा है।
Created On :   6 Oct 2024 11:51 AM IST