PM Modi Mauritius Visit: 'इस बार यहां से होली के रंग लेकर वापस जाऊंगा', मॉरिशस में बोले पीएम मोदी, भोजपुरी से की भाषण की शुरुआत

- दो दिवसीय मॉरिशस यात्रा पर पीएम नरेंद्र मोदी
- मॉरिशस पीएम ने किया सर्वोच्च सम्मान देने का ऐलान
- पीएम मोदी ने इंडियन डायस्पोरा को संबोधित किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के दो दिन के राजकीय दौरे पर हैं। मॉरीशस के पीएम नवीन रामगुलाम ने उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान देने का ऐलान किया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इंडियन डायस्पोरा को संबोधित किया। उन्होंने अपना भाषण भोजपुरी में शुरु किया। उन्होंने कहा, 'जब 10 साल पहले आज की ही तारीख पर मैं मॉरीशस आया था, उस साल होली एक हफ्ते पहले बीती थी, तब मैं भारत से फगवा की उमंग अपने साथ लेकर आया था। अब इस बार मॉरीशस से होली के रंग अपने साथ लेकर भारत जाऊंगा।'
'यहां की मिट्टी में अपनेपन का एहसास'
पीएम मोदी ने कहा, 'मॉरीशस की मिट्टी में, हवा में, पानी में अपनेपन का एहसास है। यहां की मिट्टी में कितने ही भारतीयों का, हमारे पूर्वजों का खून-पसीना मिला हुआ है। वहीं मॉरिशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं इसे विनम्रता से स्वीकार करता हूं। यह उन भारतीयों का सम्मान है जिन्होंने पीढ़ी-दर-पीढ़ी इस धरती की सेवा की और मॉरीशस को इस ऊंचाई पर लेकर आए। मैं मॉरिशस के हर नागरिक और यहां की सरकार का इस सम्मान के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।'
'महाकुंभ का पवित्र जल लाया हूं'
पीएम मोदी ने कहा, 'मैं जानता हूं कि मॉरीशस के अनेक परिवार अभी महाकुंभ में भी होकर आए हैं। मुझे यह भी पता है कि अनेक परिवार चाहते हुए भी महाकुंभ में नहीं आ पाए। मुझे आपकी भावनाओं का ख्याल है, इसलिए मैं अपने साथ पवित्र संगम का जल लेकर आया हूं। इस पवित्र जल को कल यहां गंगा तालाब को अर्पित किया जाएगा।'
यह सुखद संयोग है कि आज से 50 साल पहले भी गोमुख से गंगाजल यहां लगा गया था, और उसे गंगा तालाब में अर्पित किया था। अब कुछ ऐसा ही कल फिर से होने जा रहा है। मेरी प्रार्थना है कि गंगा मैय्या के आशीर्वाद से, मॉरीशस समृद्धि की नई ऊंचाइयों को छुए।
'यहां बसता है मिनी इंडिया'
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, 'मॉरीशस को भले ही 1968 में आजादी मिली, लेकिन जिस तरह यह देश सबको साथ लेकर आगे बढ़ा यह दुनिया के लिए एक बहुत बड़ा उदाहरण है। यह अलग अलग कल्चर का एक खूबसूरत बगीचा है। भाषा, खान-पान और बोली के हिसाब से देखें तो मॉरीशस में मिनी हिंदुस्तान बसता है।'
'भारत की अनेक पीढ़ियों ने मॉरीशस को फिल्मी पर्दे पर भी देखा है। मॉरीशस का शायद ही कोई कोना हो जो भारतीय फिल्मों का हिस्सा न बना हो। धुन भारतीय हो और लोकेशन मॉरीशस हो तो फिल्म के हिट होने की गारंटी बढ़ जाती है।'
Created On :   12 March 2025 12:30 AM IST