भारत-चीन संबंध: पीएम मोदी के ड्रैगन को लेकर दिए बयान पर चीन ने दी प्रतिक्रिया

- 2हजार साल से अधिक के इतिहास में दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संपर्क रहे- चीन
- वैश्विक स्थिरता के लिए जरूरी है भारत और चीन के बीच संबंध
- प्रतिस्पर्धा कभी भी संघर्ष में नहीं बदलना चाहिए-पीएम मोदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और चीन के संबंधों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए बयान पर ड्रैगन की ओर से प्रतिक्रिया आई है। चीन ने पीएम मोदी के बयान की सराहना की है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने मीडिया ब्रीफिंग में प्रधानमंत्री मोदी के बयान की तारीफ की।
चीन ने आज सोमवार 17 मार्च को दोनों देशों के संबंधों पर पीएम मोदी के दिए बयान की तारीफ करते हुए उसे सकारात्मक बताया। भारतीय प्रधानमंत्री ने आपसी मतभेदों को भूलकर संवाद को प्राथमिकता दी है, चीन ने कहा कि हाथी और ड्रैगन का साझा नृत्य दोनों देशों की कामयाबी का एकमात्र विकल्प है। माओ निंग ने पिछले साल मोदी और जीनपिंग की मुलाकात ने द्विपक्षीय संबंधों में सुधार और विकास के लिए रणनीतिक दिशा प्रदान की, और सकारात्मक परिणाम हासिल किए। निंग ने आगे कहा 2000 साल से अधिक के इतिहास में दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। दोनों देशों ने सभ्यतागत उपलब्धियों और मानवता की प्रगति में योगदान करते हुए एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखा है।
आपको बता दें पीएम मोदी ने चीन और भारत के संबंधों को लेकर कहा भारत और चीन के बीच मतभेद स्वाभाविक हैं लेकिन मजबूत सहयोग दोनों पड़ोसी देशों के हित में हैं और वैश्विक स्थिरता के लिए भी जरूरी है। पीएम मोदी ने आगे कहा 21वीं सदी एशिया की सदी है। पीएम मोदी ने कहा भारत और चीन को स्वाभाविक रूप से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। प्रतिस्पर्धा होना अच्छी बात है, लेकिन प्रतिस्पर्धा को कभी भी संघर्ष में कन्वर्ट नहीं चाहिए। दोनों देशों को संबंधों को लेकर पीएम मोदी ने कहा हमारे संबंध भविष्य में भी इसी तरह मजबूत बने रहेंगे।
मोदी ने कहा राष्ट्रपति शी के साथ मेरी मीटिंग के बाद हमने सीमा पर सामान्य स्थिति की वापसी देखी है। हम 2020 से पहले के स्तर पर स्थितियों को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। विश्वास में वक्त लगेगा, लेकिन हम बातचीत के लिए प्रतिबद्ध हैं। पीएम मोदी ने ये सब अमेरिकी पॉडकास्ट होस्ट लेक्स फ्रिडमैन के साथ हुई बातचीत में कही।
Created On :   17 March 2025 6:36 PM IST