PM Modi France Visit: पीएम मोदी हुए एआई एक्शन समिट में शामिल, एआई की रफ्तार से लेकर विकास तक रखी अपनी राय

पीएम मोदी हुए एआई एक्शन समिट में शामिल, एआई की रफ्तार से लेकर विकास तक रखी अपनी राय
  • प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे पैरिस दौरे पर
  • एआई एक्शन समिट में हुए पीएम मोदी शामिल
  • इन बातों पर दिया जोर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को फ्रंस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बहुप्रतिक्षित एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की है। शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि, एआई दूसरी टेक्नोलॉजी से बहुत ही ज्यादा अलग है और इससे सतर्क रहने की भी जरूरत है। उन्होंने कहा है कि, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का विकास काफी तेजी से हो रहा है।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा है कि, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का विकास काफी ज्यादा तेजी से हो रहा है। भारत अपना अनुभव और विशेषज्ञता साझा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिससे ये सुनिश्चित किया जा पाए कि एआई का भविष्य सबके लिए अच्छा हो।

भारत एआई को अपनाने के साथ डेटा गोपनीयता का प्रौद्योगिकी-कानूनी आधार तैयार करने में भी आगे रहा है। हम सार्वजनिक भलाई के लिए एआई एप्लीकेशन्स विकसित कर रहे हैं। भारत ने अपने 1.4 अरब से अधिक लोगों के लिए बहुत कम कीमत पर डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को सफलतापूर्वक तैयार किया है। हमें एआई से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए वैश्विक मानकों की जरूरत पड़ेगी।'

पीएम मोदी ने किया राष्ट्रपति मैक्रों का धन्यवाद

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों का धन्यवाद देते हुए कहा, 'मैं इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने और मुझे इसकी सह-अध्यक्षता के लिए आमंत्रित करने के लिए अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों का आभारी हूं। एआई पहले से ही हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और यहां तक ​​कि हमारे समाज को नया आकार दे रहा है। एआई इस सदी में मानवता के लिए कोड लिख रहा है।'

नौकरियों को लेकर पीएम मोदी की राय

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'एआई को लेकर सबसे ज्यादा डर नौकरियां जाने का है लेकिन इतिहास ने दिखाया है कि टेक्नोलॉजी की वजह से काम कहीं नहीं जाता है। समय के साथ नौकरियों का नेचर बदलता है और नई तरह की नौकरियां पैदा होती हैं। भविष्य के लिए हमें अपने लोगों के स्किल और रि-स्किल में निवेश करने की जरूरत है।'

Created On :   11 Feb 2025 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story