बड़े एक्शन की तैयारी: फिलिस्तीन समर्थकों की एंट्री पर लगेगा बैन! यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन करने के बाद बड़े फैसले की तैयारी में ट्रंप सरकार

- बड़ें एक्शन की तैयारी में ट्रंप प्रशासन
- हमास-फिलिस्तीन समर्थों की एंट्री पर लगेगा बैन!
- 300 से ज्यादा वीजा हो चुके रद्द
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बड़ा फैसला लेने की तैयारी में हैं। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि हमास और फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले लोगों की एंट्री बैन कर दी जाए। यूएस में हर साल भारी संख्या में लोग मिडल ईस्ट से पढ़ाई के सिलसिले में आते हैं। इन लोगों में ज्यादातर लोग हमास और फिलिस्तीन समर्थक हैं। इन लोगों को विरोध करने और मजबूत होने से रोकने के लिए ही ट्रंप सरकार एंट्री रोकने का फैसला लेने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के कॉलेजों में दाखिला लेने ने पहले जांच की जाएगी। अगर किसी की पहचान फिलिस्तीन और हमास समर्थक के रूम में होती है तो उनकी एंट्री बैन कर दी जाएगी।
300 वीजा रद्द
गुरुवार (27 मार्च) को अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बताया कि अमेरिका की यूनिवर्सिटीज के कैंपस में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रोटेस्ट करने वालों पर बड़ा एक्शन लिया गया। 300 से ज्यादा लोगों के वीजा रद्द कर दिए गए।
ट्रंप सरकार सख्त
आपको बता दें कि, यूएस की यूनिवर्सिटीज में इजराल के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई थी। इसके बाद से ही सरकार ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। ट्रंप सरकार ने प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया था। उन्होंने सभी को डिपोर्ट कर दिया था।
अमेरिका के खिलाफ हुई नारेबाजी
मालूम हो कि, कोलंबिया यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया और लॉस एंजिलिस में इजरायल के विरोध और फिलिस्तीन के समर्थन में प्रोटेस्ट हुए थे। इन प्रोटेस्ट के दौरान इजरायल के साथ-साथ अमेरिका के खिलाफ भी खूब नारे लगाए गए थे। अब सरकार हमास समर्थकों की एंट्री बैन करने की तैयारी में है। ताकि इस तरह के प्रदर्शन को रोका जा सके।
Created On :   28 March 2025 12:04 PM IST