Pakistan Terrorist Attack: पहले ट्रेन हाईजैक अब सुसाइड अटैक, आतंकी हमलों से पाकिस्तान में मचा हाहाकार

पहले ट्रेन हाईजैक अब सुसाइड अटैक, आतंकी हमलों से पाकिस्तान में मचा हाहाकार
  • पाकिस्तान में हुआ एक और आतंकी हमला
  • खैबर-पख्तूनख्वा में हुआ सुसाइड अटैक
  • बीते मंगलवार को बलूच आर्मी ने हाईजैक कर लिया था ट्रेन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में बीते दिनों हुए ट्रेन हाईजैक की घटना के कुछ समय के बाद एक और आतंकवादी हमले की जानकारी मिली है। पूरी दुनिया पहले से ही इस ट्रेन हाईजैक की खबरों से हिली हुई है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा में एक आत्मघाती हमला हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया कि हमलावरों ने जडोला चेकपोस्ट को निशाना बनाया था। जिसमें एक हमलावर ने फ्रंटियर कॉर्प्स कैंप के पास एक वाहन में खुद को ही ब्लास्ट कर दिया। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना ने 10 आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया है।

पाकिस्तान के जंडोला चेकपोस्ट पर हुए इस हमले की जानकारी मिलने के बाद वहां के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा, "देश आतंकवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है।" चेकपोस्ट पर ये हमला उस वक्त हुआ है जब देश पहले से ही एक बड़े ट्रेन हाईजैक मामले से जूझ रहा है।

बता दें, बीते मंगलवार को पाकिस्तान के गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाकों में बलूच लिबरेशन आर्मी के आतंकवादियों ने 440 यात्री सवार जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था। आतंवादियों ने ट्रेन हाईजैक करने के बाद 21 यात्री और 4 अर्धसैनिक बल के जवानों की हत्या कर दी थी। जिसके बाद पाकिस्तान आर्मी ने दावा किया कि बुधवार को उन्होने सभी 33 आतंकियों को मार गिराया और ट्रेन को उनकी गिरफ्त से आजाद कर दिया है। हालांकि, बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के इस दावे को झूठा करार दे दिया है।

Created On :   13 March 2025 10:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story