Pakistan Train Hijack: "दूसरों पर उंगली उठाने के बजाय अपने अंदर झांकना चाहिए... पाकिस्तान के आरोपों को भारत ने बताया निराधार

- दूसरों पर उंगली उठाने के बजाय अपने अंदर झांकना चाहिए - भारतीय विदेश मंत्रालय
- पाकिस्तान के आरोपों को भारत ने बताया निराधार
- बीते मंगवार को पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर हुआ था हमला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में बीतों दिनों हाईजैक हुए जाफर एक्सप्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बीते मंगलवार को बलूच लिबरेशन आर्मी ने 440 यात्री सवार जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था। जिसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत पर वहां हो रहे आतंकवादी हमलों में शामिल होने का आरोप लगाया था। पाकिस्तान के लगाए गए इन आरोपों पर भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रतीक्रिया सामने आई है। उन्होंने इन आरोपों को झूठा बताते हुए इसकी कड़ी शब्दों में निंदा की है।
दरअसल, गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने आरोप लगाया था कि जाफर एक्सप्रेस हमले में शामिल विद्रोही अफगानिस्तान में बैठे नेताओं के संपर्क में थे। हालांकि, लगाए गए आरोपों पर पाकिस्तान कोई ठोस सबूत नहीं पेश कर सका था। जिसके बाद इसे लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। भारत का कहना है कि पाकिस्तान को दूसरों पर आरोप लगाने के बजाय समस्या का समाधान ढूंढना चाहिए।
बता दें, पाकिस्तान ने भारत पर आतंकवाद में शामिल होने का आरोप लगाया था। इनमें हाल ही में जाफर एक्सप्रेस पर हुआ हमला भी शामिल है। एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा था, "भारत पाकिस्तान में आतंकवाद में शामिल रहा है। जाफर एक्सप्रेस पर हुए विशेष हमले में, आतंकवादी अफगानिस्तान में अपने आकाओं और सरगनाओं के संपर्क में थे।"
जिसके बाद शुक्रवार 13 मार्च की सुबह भारतीय विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों को झूठा करार देते हुए एक बयान जारी किया। उन्होंने इसमें कहा, "हम पाकिस्तान के लगाए गए निराधार आरोपों को दृढ़ता से खारिज करते हैं। पूरी दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है। पाकिस्तान को अपनी आंतरिक समस्याओं और विफलताओं के लिए दूसरों पर उंगली उठाने और दोष मढ़ने के बजाय अपने अंदर झांकना चाहिए।"
Created On :   14 March 2025 7:24 PM IST