अफगान शरणार्थियों पर पाकिस्तान सख्त: पाकिस्तान की अफगान शरणार्थियों को वापस भेजने की नीति में तेजी, पड़ोसी मुल्क ने दी थी डेडलाइन, मुश्किल में 16 हजार से ज्यादा लोग

पाकिस्तान की अफगान शरणार्थियों को वापस भेजने की नीति में तेजी, पड़ोसी मुल्क ने दी थी डेडलाइन, मुश्किल में 16 हजार से ज्यादा लोग
  • अफगान शर्णार्थियों को लौटाने की तैयारी में पाक
  • नहीं बढ़ाई गई डेडलाइन
  • पाकिस्तान सरकार ने किया साफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगान शरणार्थियों के खिलाफ एक बार फिर पाकिस्तान सरकार ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। अवैध रूप से रह रहे अफगान नागरिकों को पाकिस्तान अपने देश से निकालने के मूड में नजर आ रहा है। पड़ोसी मुल्क अपनी नीति को तेज करने की प्लानिंग में है ताकि अवैध रूप से रह रहे अफगानियों की जल्द से जल्द वापसी की जा सके। पाकिस्तान ने शरणार्थियों को अपने आप देश छोड़ कर चले जाने के लिए 31 मार्च 2025 तक डेडलाइन दी थी। हालांकि ईद की छुट्टियों के चलते प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू नहीं हो सकी। ऐसे में खबर आने लगी कि डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया गया है। लेकिन पाकिस्तान सरकार ने इस दावे का खंडन किया।

नहीं बढ़ाई गई डेडलाइन

पाकिस्तान सरकार ने साफ कर दिया कि डेडलाइन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इस स्थिति में गुरुवार से प्रक्रिया में और भी ज्यादा तेजी लाई जाएगी।

पाकिस्तान सरकार के सख्त निर्देश

पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने कानून प्रवर्तन एजेंसयों को निर्देश दिए हैं कि वह अवैध रूप से रह रहे अफगानियों को अरेस्ट कर उनकी वापसी करें। शरणार्थियों को घरों से बाहर निकाला जा रहा है। साथ ही, कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, बीते 18 महीनों से लगभग 8 लाख से भी ज्यादा अफगानिस्तानी नागरिकों की वापसी की जा चुकी है। मौजूदा समय में पाकिस्तान में करीब 30 लाख अफगानिस्तानी रह रहे हैं।

Created On :   5 April 2025 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story