पाकिस्तानी परमाणु बम पर खतरा: खैबर पख्तूनख्वा के आतंकियों ने किया पाकिस्तान के 16 वैज्ञानिकों को किडनैप, आतंकियों के हाथों पाकिस्तानी परमाणु बम

खैबर पख्तूनख्वा के आतंकियों ने किया पाकिस्तान के 16 वैज्ञानिकों को किडनैप, आतंकियों के हाथों पाकिस्तानी परमाणु बम
  • टीटीपी के आतंकियों ने किया पाकिस्तानी साइंटिस्ट को किडनैप
  • साइंटिस्ट का वीडियो भी किया जारी
  • पाकिस्तानी जेल में बंद अपने साथियों को रिहा करने की मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी ने पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग यानी पीएईसी के 16 वैज्ञानिकों को किडनैप कर लिया है। स्थानीय पुलिस ने तुरंत ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जिसके बाद आठ बंधकों को सफलता के साथ बचा लिया गया है।

आतंकवादियों ने किया वैज्ञानिकों पर हमला

काबुल खेल परमाणु ऊर्जा खनन परियोजना में काम करने वाले वैज्ञानिकों पर आतंकवादियों ने भारी हथियारों के साथ धावा बोल दिया और उनको किडनैप कर लिया। साइंटिस्ट्स को बंधी बनाने के बाद उनकी गाड़ी में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। स्थानीय पुलिस ने आठ बंधकों को बचा लिया है। जिसमें से तीन ऑपरेशन के समय घायल हो गए थे। अभी बचे हुए बंधियों को बचाने का काम चल रहा है।

टीटीपी के कैदियों की मांग

टीटीपी ने किडनैप करने की जिम्मेदारी ले ली है। लेकिन किडनैप किए गए कर्मचारियों का एक वीडियो भी जारी किया गया है। वीडियो में बंधकों ने अधिकारियों से मांग का पालन करने को कहा है। उन्होंने टीटीपी के कैदियों को रिहा करने की मांग की है। ये दावा किया जा रहा है कि, आतंकवादियों ने यूरेनियम भी लूटा है।

आतंकवादियों ने किया बलूचिस्तान में हमला

किडनैप होने से पहले वैज्ञानिक ऊर्जा, कृषि और चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में शांति से परमाणु एप्लीकेशन को एडवांस करने पर केंद्रित संगठन पीएईसी के तहत खनन परियोजनाओं में काम करने में लगे हुए थे। यह अपहरण पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों की लगातार सिलसिले के बीच हुआ है। एक दिन पहले ही, बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के अलगाववादी आतंकवादियों ने बलूचिस्तान में एक हमला किया था। इसमें एक दूर के जिले में सरकारी कार्यालयों और एक बैंक पर भी निशाना साधा गया था। हालांकि, किसी को कोई परेशानी होने की सूचना नहीं मिली है। लेकिन यह हमला देश भर में विद्रोही अभियानों की बढ़ती तेजी को दिखा रहा है।

टीटीपी पर पाकिस्तान का आरोप

पाकिस्तान के अधिकारियों ने टीटीपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, टीटीपी और बलूच विद्रोही अफगानिस्तान में शरणस्थलों से अपनी एक्टिविटीज को जारी रखा है। काबुल ने इस आरोप का खंडन भी किया है। यूनाइटेड किंग्डम की तरफ से एक वैश्विक आतंकवादी संगठन टीटीपी को अफगानिस्तान का सबसे बड़ा आतंकवादी समूह माना जा रहा है।

Created On :   10 Jan 2025 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story