पाकिस्तान हमला: पाकिस्तान में हुआ आत्मघाती हमला, 17 सैनिकों की हुई मौत, एक दिन पहले भी कई सैनिकों ने गंवाई थी अपनी जान

पाकिस्तान में हुआ आत्मघाती हमला, 17 सैनिकों की हुई मौत, एक दिन पहले भी कई सैनिकों ने गंवाई थी अपनी जान
  • पाकिस्तान में हुआ आत्मघाती हमला
  • एक दिन पहले भी इसी जगह पर हुआ था हमला
  • आज 17 तो कल 8 की हुई मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में लगातार आतंकी घटनाएं देखने मिल रही हैं। वहीं, आज पाकिस्तान में आत्मघाती हमला हुआ है जिसमें 17 सैनिकों की मौत हो गई है। ये आत्मघाती हमला विस्फोटक लदे हुए वाहन को सेना के चेकपोस्ट से टकराने के बाद हुआ है। ये धमाका इतना भयानक था कि इसमें 17 जवानों की तुरंत मौत हो गई। वहीं, एक दिन पहले ही इस जगह पर एक और हमला हुआ था जिसमें सेना के 8 सैनिकों ने अपनी जान खो दी थी।

कहां हुआ हमला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की उत्तर पश्चिम सीमा पर एक प्रांत खैबर पख्तुनख्वा के बन्नू में एक आतंकी ने सेना की चेकपोस्ट के पास विस्फोटक से लदी हुई गाड़ी में धमाका कर दिया। जिसमें पाकिस्तानी सेना के 17 सैनिक और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के दो जवानों ने भी अपनी जान खो दी है। इस आत्मघाती हमले के बाद और भी आतंकियों ने पाकिस्तान के चेकपोस्ट पर गोलीबारी भी की थी। हमले में भी 7 सैनिक घायल हो गए थे। पाकिस्तानी सैनियों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया था। जिसमें कई आतंकी मारे गए थे। पुलिस के अनुसार, आत्मघाती विस्फोट की वजह से माली खेल चौकी के साथ-साथ सैन्य वाहनों का भी भारी नुकसान हुआ है। हाफिज गुल बहादुर सशस्त्र समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

एक दिन पहले भी हुआ हमला

पाकिस्तान के क्वेटा के कलात के जोहान क्षेत्र में पहाड़ पर मौजूद चेक पोस्ट पर हुए टेररिस्ट अटैक में 7 सुरक्षाकर्मी और 18 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी थी। हॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, कलात डिवीजन के कमिश्नर नईम बाजई ने इस हमले की पुष्टी करते हुए कहा- हमले में चेक पोस्ट पर तैनात 8 जवान शहीद हो गए। साथ ही, 18 अन्य लोगों को भी मौत हुई है। बाजई ने जानकारी देते हुए बताया कि जख्मियों और डेड बॉडीज को सीएमएच, क्वेटा भेजा गया है।

शनिवार को भी हुआ था आतंकी हमला

गौरतलब है कि, शनिवार (9 नवंबर) को बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में भीषण बम विस्फोट हुआ था। इस हादसे में 24 लोगों की मौत की हो गई थी। वहीं, 45 से ज्यादा लोग गुरी तरह घायल हुए थे। जिसके बाद जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली थी। बीएलए के प्रवक्ता ने कहा था कि- हम क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना पर हुए फिदायी हमले की जिम्मेदारी लेते हैं। सुबह (9 नवंबर), क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना की एक यूनिट को निशाना बनया गया। वह इन्फैंट्री स्कूल से कोर्स पूरा कर के जाफर एक्सप्रेस से वापस लौट रहे थे। बीएलए की फिदायीन यूनिट मजीद ब्रिगेड ने इस ब्लास्ट को अंजाम दिया। जल्द ही मीडिया को पूरी जानकारी दी जाएगी।

पाकिस्तानी सेना पर हो रहे लगातार हमले

टीटीपी और हाफिज गुल बहादुर समूह दोनों अलग-अलग आतंकी संगठन है। लेकिन दोनों ही संगठन 2001 से नाटो गठबंधन के खिलाफ युद्ध में अफगान तालिबान का समर्थन करने में काफी एक्टिव हैं। अफगान और तालिबान ने साल 2021 में काबुल में सत्ता हासिल की थी। जिसके बाद से पाकिस्तान के कई इलाकों में आतंकी घटनाएं लगातार घटने लगी हैं।

Created On :   20 Nov 2024 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story