दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तान अब इमारतें बेच कर चलाएगा देश! अमेरिका में भारी कीमत में बेच दी ये बिल्डिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बीते कुछ सालों से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। अब वहां की सरकार ने पैसे जुटाने के लिए अपने दूतावास को बेचना शुरू कर दिया है। हालांकि यह पहला ऐसा मौका नहीं है, जब पाकिस्तान ने अपनी बदहाली को ठीक करने के लिए ऐसे कदम उठाए हैं। इससे पहले भी पाक सरकार ने एक होटल को बेच दिया था। अब पाकिस्तान ने अमेरिका की राजधानी में मौजूद अपने दूतावास की एक इमारत को 71 लाख डॉलर में बेच दिया है। इस बात की पुष्टि पाकिस्तानी अखबार डॉन ने की है। डॉन न्यूज के मुताबिक, यह इमारत 2003 से खाली पड़ी थी, इसलिए पाकिस्तान की सरकार ने इस बेचने का फैसला किया है।
साल 2018 में इस इमारत को अमेरिका ने राजनयिक स्टेटस से बाहर कर दिया था। अब इस वीरान इमारत को डलास के एक पाकिस्तानी अमेरिकी व्यवसायी हाफिज खान ने खरीदा है। हाल ही में वाशिंगटन के एक होटल में एक समारोह आयोजित हुआ था। इस दौरान पाकिस्तान के राजदूत मसूद खान ने इस इमारत के बताया और बिक्री की भी पुष्टि की। मसूद खान ने बताया कि दूतावास में मौजूद अन्य इमारत बिक्री के लिए नहीं है। लेकिन उनमें से एक बिल्डिंग अभी भी खाली पड़ी है। खान ने कहा कि अभी इस इमारत के साथ क्या करना है, इसके तय होने से पहले हमें इसकी मरम्मत करवानी पड़ेगी।
68 लाख डॉलर की लगी बोली
इमरात को खरीदने वाले पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी व्यवसायी हफीज ने कहा, "जब मैंने पाकिस्तानी दूतावास की इमारत की बिक्री के बारे में सुना तो हमने फैसला किया कि इस बिल्डिंग को किसी पाकिस्तानी अमेरिकी द्वारा खरीदा जाना चाहिए। क्योंकि इस संपत्ति को लेकर हम सबका एक भावनात्मक लगाव है। इसलिए हमने इस इमारत को खरीदने का फैसला किया।" वाशिंगटन में स्थित इस इमारत की नीलामी पिछले साल के अंत में रखी गई थी। इस दौरान नीलामी के लिए तीन बोलियां प्राप्त हुई। सबसे ऊंची बोली 68 लाख डॉलर की थी।
ज्यादा दिनों तक इमारत खाली रहने की वजह से पाकिस्तान सरकार ने 2010 में मरम्मत पर पैसे खर्च किए थे। तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी हुआ करते थे। उन्होंने अमेरिका की राजधानी में मौजूद पाकिस्तान के दूतावास के कुछ इमारतों की मरम्मत के लिए नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान से लोन लिया था। इस दौरान कई इमरातों की मरम्मत हुई थी। लेकिन इस इमरात को ऐसे ही छोड़ दिया गया था। जिसके चलते इमरात अब खराब हो चुकी है।
Created On :   14 July 2023 7:46 PM IST