खालिस्तानियों की पूरी लिस्ट: एक दो नहीं कनाडा में छिपे हैं पूरे 21 खालिस्तानी समर्थक, यहां देखिए पूरी लिस्ट और जानिए सारे डिटेल

एक दो नहीं कनाडा में छिपे हैं पूरे 21 खालिस्तानी समर्थक, यहां देखिए पूरी लिस्ट और जानिए सारे डिटेल
  • जानिए इस लिस्ट में किन-किन आतंकियों का नाम शामिल है
  • इन आतंकियों के प्रति कनाडा ने नरम रुख अपनाया हुआ है
  • आतंकी कनाडा की जमीन पर रहकर भारत के खिलाफ साजिश रचने का काम करते हैं

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला दुनिया भर में सुर्खियां बना हुआ है। आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के शामिल होने का आरोप लगाया है। यही नहीं कनाडा ने भारत के एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया। कनाडा की पीएम ट्रूडो के सभी आरोपों को भारत ने सिरे से खारिज किया है।

यह पहली बार नहीं है जब कनाडा की जमीन से भारत की संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ साजिश रची गई है। निज्जर की हत्या के बाद भी कनाडा में की धरती पर कई ऐसे खालिस्तानी आतंकी मौजूद है जिन्हें भारत सरकार ने मोस्ट वॉन्टेड की सूची में रखा हुआ है। लेकिन इन आतंकियों के प्रति कनाडा ने नरम रुख अपनाया हुआ है यही वजह है कि दोनों देशों के बीच आपसी रिश्तों में खटास देखने को मिलती है।

कनाडा में जो मोस्ट वॉन्टेड आतंकी छिपे हुए हैं उनमें से कई पाकिस्तानी आतंकियों के दोस्त हैं तो कुछ हथियारों की सप्लाई करने का काम करते हैं, इन हथियारों का हिंसक आदोंलनों में इस्तमाल किया जाता है। साल 2018 में इन आतंकियों की एक लिस्ट पंजाब के तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को दी थी।

जानिए इस लिस्ट में किन-किन आतंकियों का नाम शामिल है जो कनाडा की जमीन पर रहकर भारत के खिलाफ साजिश रचने का काम करते हैं।

गुरजिंदर सिंह

कैप्टन अमरिंदर सिंह के द्वारा दी गई सूची में आतंकी निज्जर के अलावा पहला नाम गुरजिंदर सिंह पन्नु का है। खालिस्तान आंदोलन के लिए हथियार खरीदने में मददगार था जिसके बाद पन्नू को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मूल रूप से पंजाब के तरनतारण का रहने वाला पन्नू कनाडा में इंटनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का सक्रिय सदस्य है।

गुरप्रीत सिंह

लिस्ट में दूसरा नाम गुरप्रीत सिंह का है। जिस पर खालिस्तानी आंदोलन को फंडिंग करने का आरोप है। पंजाब के मोगा का रहने वाला गुरप्रीत सिंह कनाडा के ब्राम्पटन सिटी में रहता है। पाकिस्तानी एजेंसियों की सहायता से उसने हथियार खरीदे और साल 2016 में भारत आया था।

गुरजीत सिंह चीमा

गुरजीत सिंह चीमा मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है, जो लगातार पाकिस्तानी आतंकियों के संपर्क में रहता है। हथियारों की सप्लाई और भारत में खालिस्तान मूबमेंट को हिंसक बनाने में के लिए फंडिंग करने का काम करता है। वह कनाडा टोरंटो और ब्राम्पटन शहर की अलग-अलग जगहों पर निवास करता है।

मलकीत सिंह

मूल रूप से पंजाब के अमृतसर का रहने वाला मलकीत सिंह कनाडा के सूरी में रहता है। उसे फौजी के नाम से भी जाना जाता है। 2014 में मलकीत सिंह ने उत्तरप्रदेश से हथियार खरीदा था ताकि खालिस्तानी आंदोलन में हिंसक गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके। पंजाब पुलिस ने बाद में उसे अरेस्ट कर लिया था। लेकिन जमानत मिलने के बाद वह कनाडा फरार हो गया।

ये भी हैं अन्य नाम

  • स्नोवर ढिल्लन कनाडा के ओन्टारियो में रहता है।
  • अर्शदीप सिंह डाला कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में रहते हुए ही खालिस्तानी आदोंलनों को फंडिंग करने का काम करता है।
  • रमनदीप सिंह उर्फ रमन कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में रहता है।
  • सतिंदरजीत सिंह बराड़ उर्फ गोल्डी बराड़ साल 2026 तक वैध भारतीय पासपोर्ट के साथ कनाडा में है। गोल्डी बराड़ पर ही पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाने का आरोप है।
  • मनवीर सिंह कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में रहता है जो आईएसवाईएफ का सदस्य है।
  • टहल सिंह आईएसवाईएफ का एक्टिव मेंबर है जो टोरंटो में रहता है।
  • मोनिंदर सिंह बिजल केटीएस नाम के संगठन का सक्रिय सदस्य है जो कनाडा के वैंकूवर में रहता है।
  • पर्वकर सिंह दुलाई उर्फ पेरी कनाडा में ही रहता है। जो आईएसवाईएफ का सक्रिय सदस्य है।
  • सतिंदर पाल सिंह गिल यह वैंकूवर में रहता है। यह आईएसवाईएफ का प्रमुख सदस्य है।
  • भगत सिंह बराड़ उर्फ भग्गू बराड़ आईएसवाईएफ का सक्रिय सदस्य है जो कनाडा के टोरंटो में रहता है।
  • हरप्रीत सिंह सक्रिय खालिस्तानी आतंकी है जो फिलहाल कनाडा के ब्रैम्पटन में रहता है।
  • संदीप सिंह उर्फ सनी उर्फ टाइगर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का सक्रिय सदस्य है। जो फिलहाल कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में रहता है।
  • मनवीर सिंह केएलएफ का सक्रिय सदस्य है जो टोरंटो में रहता है।
  • सुलिंदर सिंह मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है जो फिलहा‌ल ब्रैम्पटन में रहता है।
  • सुखदुल सिंह का पूरा परिवार पहले पंजाब में रहता था लेकिन अब ओन्टारियो का निवासी है।
  • केएलएफ का सक्रिय सदस्य है लखबीर सिंह जो फिलहाल कनाडा का निवासी है।
  • मनदीप सिंह धालीवाल केटीएफ का सक्रिय सदस्य है। जो फिलहाल कनाडा के सूरी में रहता है।

Created On :   20 Sept 2023 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story