इन अमेरिकी मिसाइलों की सहायता से रुस को समुंदर में घेरेगा यूक्रेन, 300 किलोमीटर तक है मारक क्षमता

With the help of these American missiles, Ukraine will surround Russia in the sea, has a firepower of up to 300 km
इन अमेरिकी मिसाइलों की सहायता से रुस को समुंदर में घेरेगा यूक्रेन, 300 किलोमीटर तक है मारक क्षमता
रुस-यूक्रेन युद्ध इन अमेरिकी मिसाइलों की सहायता से रुस को समुंदर में घेरेगा यूक्रेन, 300 किलोमीटर तक है मारक क्षमता
हाईलाइट
  • Harpoon मिसाइल की रेंज 300 किलोमीटर है

 डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तीन महीने पहले जब रुस-यूक्रेन युद्ध शुरु हुआ था, उस समय रुस की ताकत को देखते हुए बहुत से विशेषज्ञों ने दावा किया था कि, ये युद्ध एक सप्ताह से ज्यादा नहीं चल पाएगा, क्योंकि रुस एक हथियार संपन्न मुल्क है। जिसके सामने यूक्रेन जैसा छोटा देश ज्यादा देर नहीं टिक पाएगा, लेकिन जिस तरीके से पिछले तीन महीनों से यह युद्ध लगातार जारी है और अभी तक किसी भी अंजाम तक नहीं पहुंचा है।

उसने सभी विशेषज्ञों के दावों को गलत साबित कर दिया है। युद्ध के इतने लंबे समय तक चलने की कई वजह हैं। इनमें सबसे बड़ी वजह है, अन्य देशों से यूक्रेन को होने वाली हथियारों की सप्लाई। जिस वजह से यूक्रेन रुस के हमलों का सामना कर पाया। यूक्रेन को दूसरे मुल्कों की तरफ से हथियार मुहैया कराने की कड़ी में नया उदाहरण अमेरिका का है। खबर के अनुसार अमेरिका यूक्रेन को एंटी-शिप मिसाइल देने की तैयारी कर रहा है।   

न्यूज एजेंसी ने अमेरिकी अधिकारियों और सांसदों के हवाले से बताया है कि अमेरिका यूक्रेन को दो प्रकार की एंटी-शिप मिसाइल प्रदान करने की तैयारी में है। इन दो मिसाइलों में से एक मिसाइल Harpoon है, जिसका निर्माण बोइंग ने किया है। वहीं बात करें दूसरी मिसाइल की तो यह Naval strike missile है, जिसे कोंग्सबर्ग और रेथ्योन टेक्नोलॉजी ने बनाया है। 

इन मिसाइलों की खासियत है कि ये लंबी दूरी तक मार कर सकती हैं एवं युद्धपोत को डुबा सकती हैं। Harpoon मिसाइल की रेंज 300 किलोमीटर है। वहीं Naval strike मिसाइल 250 किलोमीटर की रेंज तक मार कर सकती है। बात करें इनकी कीमत की तो यह दोनों की कीमत 1.5 मिलियन डॉलर प्रति राउंड है। 

ये मिसाइलें यूक्रेन तक कैसी पहुंचेगी, इस बारे में एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि, इनको या तो सीधे या फिर यूरोपीय देशों के माध्यम से यूक्रेन पहुंचाया जाएगा। अमेरिका अधिकारी के अनुसार एक देश है जो यूक्रेन को सबसे पहले मिसाइल सप्लाई करने के लिए तैयार है। एक बार कोई देश यूक्रेन को मिसाइल मुहैया करा देगा तो बाकी अन्य देश भी ऐसा करने लगेंगे। 

अपनी शक्ति बढ़ाने के लिए यूक्रेन ने M270  मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम को खरीदने की तैयारी कर ली है। यह 70 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है। इसे लॉकहिड मार्टिन ने बनाया है। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुर्तगाल से Harpoon मिसाइल देने की अपील की थी। 

एक्सपर्ट के अनुसार ब्लैक सी में रुसी नेवी की सबमरीन के साथ 20 शिप भी तैनात हैं। अमेरिका से मिलने वाली इन मिसाइलों की सहायता से यूक्रेन रुसी बेड़े को वापस बुलाने को मजबूर कर सकता है।

अमेरिका के थिंक टैंक हड्सन इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ बी. क्लार्क ने न्यूज एजेंसी को बताया कि, Harpoon जैसी 12 से 24 एंटी शिप मिसाइलें रुसी जहाजों के डराने धमकाने के लिए काफी हैं। क्लार्क के अनुसार, अगर रुस ब्लैक सी में अपनी जगह नहीं छोड़ता तो इन अमेरिकी एंटी-शिप मिसाइलों की सहायता से रुसी जहाजों को उस जगह हटाया जा सकता है, क्योंकि उनके पास ब्लैक सी में छुपने की जगह नहीं है।  

  
 

Created On :   20 May 2022 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story