पूर्वी सीरिया में अमेरिका की सेना ने तीन नागरिकों की हत्या की
- बुसायराह शहर के आसपास बड़े पैमाने पर हुए हवाई हमले
डिजिटल डेस्क, दमिश्क। सीरिया के पूर्वी प्रांत दीर अल-जौर में अमेरिका की सेना ने एक ही परिवार के तीन नागरिकों की हत्या कर दी। ये जानकारी सना न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट से सामने आई है।
रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिकी सेना ने कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस की मदद से अल-बुसायराह शहर और आसपास के इलाकों में दीर अल-जौर के ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए, जिसमें सोमवार को अल-बुसायराह में तीन लोगों की मौत हो गई।
रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिकी सेना ने दीर अल-जौर के ग्रामीण इलाकों में भी छापे मारे और अज्ञात स्थानों पर लोगों का अपहरण कर लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी पक्ष की ओर से अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।
सना के अनुसार अमेरिकी सेना ने 7 दिसंबर को इस क्षेत्र में इसी तरह का एक ऑपरेशन किया था, जिसके दौरान उसने एसडीएफ की मदद से लोगों को घेर लिया और जिन घरों पर छापा मारा, उन्हें नष्ट कर दिया था। अमेरिका की सेना 2014 से सीरिया में आतंकी समूहों से लड़ रही है। उन्होंने अमेरिका पर सीरियाई तेल और गैस के साथ-साथ गेहूं की फसल चोरी करने का आरोप लगाया है।
(आईएएनएस)
Created On :   14 Dec 2021 11:01 AM IST