तालिबान ने उठाया ऐसा कदम कि आप जानकर रह जाएंगे हैरान!
डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के बाद तालिबान ने चौकानें वाला फैसला लिया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। बता दें कि तालिबान का अफगानिस्तान पर नियंत्रण के बाद जहां महिलाओं व बच्चों को लेकर हैरान व भयावह करने वाली खबर आ रही थी वहीं दूसरी तरफ जो खबर आ रही है वो थोड़ा सुकून जरूर देगी। गौरतलब है कि तालिबानी अफगान सरकार ने जंगलों से लकड़ी काटने पर सख्त सजा का एलान किया है। पर्यावरण प्रेमी तो अब इस मुद्दे पर तालिबान के साथ खड़े मिलेंगे। जो व्यक्ति गैरकानूनी तरीके से जंगल की लकड़ी काटते पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लकड़ी बेचने पर प्रतिबंध
आपको बता दें कि तालिबानी सरकार ने जंगल से लकड़ी काटने व बेचने पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है। यह दावा पाकिस्तानी न्यूज़ पोर्टल उर्दू पॉइंट किया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहि ने कहा है कि इस्लामिक अमीरात की कार्यकारी सरकार ने लकड़ी के व्यापार को गैरकानूनी घोषित कर दिया है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति कानून तोड़ते हुए पकड़ा जाएगा तो उसे सख्त सजा दी जाएगी।
प्रांतीय अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी
बता दें कि जबीहुल्लाह मुजाहिद ने ट्वीटृ कर बताया कि जंगलों को काटना, बेचना और लकड़ी का परिवहन करने पर सख्ती से रोक रहेगी।प्रांतीय अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों को इसे रोकने के लिए कहा गया है। अफगानिस्तान के कुल क्षेत्रफल के केवल 5 फीसदी हिस्से में ही जंगल हैं। ज्यादातर वन देश के पूर्व में पहाड़ी क्षेत्र हिंदू कुश क्षेत्र में स्थित हैं। इस क्षेत्र के पश्तून ही इन जंगलों के मालिक हैं।
पश्तून को लुभानें की कोशिश
जानकारों का कहना है कि पश्तून बहुल्य इलकों में जंगलों को बचाने की मांग बहुत पहले से की जा रही थी। ऐसे में तालिबान सरकार की तरफ से ये फैसला पश्तूनों को अपनी मौजूदगी का अहसास कराएगा। और कहीं ना कहीं पश्तूनों को साधने की कवायद शुरू की गई है।
Created On :   16 Oct 2021 10:21 PM IST