महंगाई ने तोड़ दिया हर रिकॉर्ड, दुधमुंहे बच्चों का मिल्क पाउडर डेढ़ हजार रु. से भी ज्यादा महंगा, रसोई गैस 4 हजार से ज्यादा महंगी, पेट्रोल के दाम में भी लगी आग
- महंगाई से पूरे देश में मचा हाहाकार
- डीजल की भारी किल्लत के कारण उद्योग धंधे ठप पड़े
डिजिटल डेस्क, कोलंबो। श्रीलंका इस समय आर्थिक व खाद्यान समस्याओं से जूझ रहा है। दिन-प्रतिदिन हालात खराब होते जा रहे हैं। इस वक्त हाल ये है कि लोगों के पास न रोटी है और न ही रोजगार बचा है। महंगाई सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है।
खाने पीने के सामान की किल्लत के बीच उनके दाम सातवें आसमान पर हैं। महंगाई इतनी बढ़ गई है कि एक कप चाय की कीमत 100 रूपए हो गई है। पेट्रोल और डीजल के दाम पहले ही लोगों की जेब पर भारी पड़ रहे हैं। सब्जी और किराना के दाम आसमान छू रहे हैं। श्रीलंका इस समय सबसे खराब परिस्तिथियों से गुजर रहा है।
बस और ट्रेनों के आवागमन बंद
श्रीलंका में डीजल की किल्लत इतनी बढ़ चुकी है कि बसों और ट्रेनों के पहिए रूके हुए हैं। सभी वाहन अपनी जगह खड़े हैं। डीजल की भारी किल्लत के कारण उद्योग धंधे ठप पड़े हुए हैं। खबरों के मुताबिक मार्च माह के पहले सप्ताह से 80 से 90 फीसदी बसें बंद कर दी गयी हैं। पूरे श्रीलंका में पेट्रोल पंप के लोगों की कतार लगी हुई है। लोगों के पेट्रोल पंप पर बड़े-बड़े गैलन लेकर लंबी कतार में खड़ी होने की खबरें भी हैं।
महंगाई से मचा हाहाकार
श्रीलंका इस वक्त सबसे बुरे समय से गुजर रहा है। महंगाई से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। एक लीटर दूध की कीमत 263 रूपए तो वहीं दूध पाउडर 1900 रूपए किलो बिक रहा है। एक किलो मिर्च की कीमत 287 फीसदी बढ़कर 710 रुपए हो गई है। यहां आलू के दाम भी 200 रुपये से ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 254 रुपए है। श्रीलंका के नागरिक देश में महंगाई के कारण सड़को पर आ गए हैं।
इन चीजों के बढ़े दाम
एक पैकेट ब्रेड - 150 रुपये
एक कप चाय - 100 रुपये
रसोई गैस - 4119 सिलेंडर
पेट्रोल - 254 रुपये लीटर
चावल - 500 रुपये किलो
मिल्क पाउडर - 1900 रुपये किलो
चीनी - 290 रुपये किलो
Created On :   4 April 2022 4:26 PM IST