रूस-यूक्रेन युद्ध में अब तक 339 यूक्रेनी बच्चों की मौत

So far 339 Ukrainian children have died in the Russo-Ukraine war
रूस-यूक्रेन युद्ध में अब तक 339 यूक्रेनी बच्चों की मौत
रूस-यूक्रेन तनाव रूस-यूक्रेन युद्ध में अब तक 339 यूक्रेनी बच्चों की मौत
हाईलाइट
  • कब्जे वाले और मुक्त क्षेत्रों की जांच

डिजिटल डेस्क, कीव। 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला किया था। तब से लेकर अब तक कम से कम यूक्रेन में 339 बच्चे मारे जा चुके हैं। इसकी जानकारी अभियोजक जनरल कार्यालय ने दी।

कार्यालय ने शनिवार को एक बयान में कहा, किशोर अभियोजकों की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 339 बच्चों की मौत हुई है जबकि 611 घायल हुए हैं। यह आंकड़े अभी फाइनल नहीं है, क्योंकि अभी कई स्थानों और अस्थायी रूप से कब्जे वाले और मुक्त क्षेत्रों पर जांच की जा रही है।

अभियोजक के जनरल कार्यालय के अनुसार, डोनेट्स्क में 335 बच्चे घायल हुए, इसके बाद खार्किव में 179, कीव में 116, चेर्निहाइव में 68, लुहान्स्क में 55, खेरसॉन में 52, मायकोलिव में 48, जापोरिज्जिया में 31 और सुमी में 17 बच्चे घायल हुए हैं।

इनके अलावा, रूसी सशस्त्र बलों द्वारा बमबारी और गोलाबारी से अब तक 2,061 शैक्षणिक संस्थानों को नुकसान पहुंचा है, जिनमें से 213 पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।

सॉर्स-आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   26 Jun 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story