रूस की मानवीय सहायता की पहली खेप अफगानिस्तान पहुंची
By - Bhaskar Hindi |19 Nov 2021 8:12 AM IST
मानवता में सहायता रूस की मानवीय सहायता की पहली खेप अफगानिस्तान पहुंची
हाईलाइट
- रूस के तीन विमान काबुल हवाईअड्डे पर उतरे
डिजिटल डेस्क, काबुल । रूस की मानवीय सहायता की पहली खेप अफगानिस्तान पहुंच गई है। 36 टन मानवीय सहायता ले जा रहे तीन विमान गुरुवार को काबुल हवाईअड्डे पर उतरे। आटा, खाना पकाने के तेल और कंबल सहित सहायता, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अफगान अधिकारियों को सौंप दी गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार सहायता के लिए रूस का आभार व्यक्त करते हुए, सहायता प्राप्त करने वाले अफगान अधिकारियों ने अन्य देशों से इस समय युद्धग्रस्त देश का समर्थन करने का आह्वान किया है क्योंकि अफगानी भोजन की कमी का सामना कर रहे हैं। एनडीएमए के एक बयान के अनुसार रूस तीन दौर में अफगानिस्तान को 108 टन मानवीय सहायता भेजेगा, जिसमें पहला दौर गुरुवार सुबह और बाकी दो निकट भविष्य में आएगा।
(आईएएनएस)
Created On :   19 Nov 2021 10:30 AM IST
Next Story