जम्मू-कश्मीर पर फैसले के पक्ष में UAE, कहा...ये भारत का आंतरिक मसला

Reorganization of Jammu and Kashmir is an internal matter of India: UAE
जम्मू-कश्मीर पर फैसले के पक्ष में UAE, कहा...ये भारत का आंतरिक मसला
जम्मू-कश्मीर पर फैसले के पक्ष में UAE, कहा...ये भारत का आंतरिक मसला
हाईलाइट
  • भारत ने मंगलवार को हटाई थई धारा 370
  • यूएई के राजदूत अहमद अल बन्ना ने भारत के पक्ष में दिया बयान
  • यूएई ने कहा
  • सुधार लाने के लिए लिया गया फैसला

नई दिल्ली, आईएएनएस। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने कहा है कि जम्मू एवं कश्मीर के पुनर्गठन का निर्णय भारत का आंतरिक मामला है, यूएई ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के संबंध में अनुच्छेद 370 को हटाना और विशेष अधिकार को वापस लेना भारत सरकार का दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया आंतरिक निर्णय है।

भारत में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत अहमद अल बन्ना ने कहा कि उन्होंने भारत सरकार के निर्णय पर ध्यान दिया है। उन्होंने कहा, अनुच्छेद 370 के कुछ खंड़ों को गैर-संचालन में लाने वाले निर्णय पर हमने ध्यान दिया है। इसके अलावा हमने राज्य के पुनर्गठन, जिसमें लद्दाख और जम्मू एवं कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश बनाने की बात कही गई है, उस निर्णय पर भी ध्यान दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि उनकी समझ में यह पहली बार नहीं हुआ है, जब आजाद भारत में राज्यों का पुनर्गठन किया गया हो। उन्होंने कहा, मेरी समझ के अनुसार यह मुख्य रूप से क्षेत्रीय असमानता को कम करने और दक्षता में सुधार लाने के उद्देश्य से लिया गया फैसला है। अल बन्ना ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर को लेकर लिया गया फैसला पूर्ण रूप से भारतीय संविधान के अनुसार लिया गया है और यह देश का आंतरिक मामला है।

 

 

 

 

Created On :   6 Aug 2019 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story