अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन का बड़ा फैसला- अफगानिस्तान से नहीं हटाई जाएगी US आर्मी
- अफगानिस्तान से नहीं हटाई जाएगी US आर्मी- जो बाइडेन
- हम हमारे नागरिकों की सुरक्षित वापसी चाहते हैं- जो बाइडेन
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि जब तक अफगानिस्तान में रहना वाला अमेरिका का हर नागरिक सुरक्षित अपने देश वापस नहीं आ जाता, तब तक US आर्मी वापस नहीं लौटेगी। बाइडेन ने कहा कि भले इसके लिए तालिबान के कब्जे वाले काबुल शहर में आर्मी को तय समय यानी 31 अगस्त से ज्यादा वक्त तक के लिए रहना पड़े। बता दें कि अमेरिका ने हर हाल में 31 अगस्त तक सेना की वापसी का ऐलान किया था। जिसके बाद तालिबान ने बहुत ही तेजी से अफगानिस्तान पर अपना कब्जा जमा लिया।
हालांकि अमेरिकी सैनिकों के वहां रहने की ये समय सीमा किस तरह से बढ़ेगी इस बात को लेकर बाइडेन ने कोई जानकारी नहीं दी है। राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि तालिबान के कब्जे में आने के बाद अफगानिस्तान में अफरातफरी का माहौल बनना तय था। इसे टाला नहीं जा सकता था।बाइडेन ने कहा, हम अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षित वापसी चाहते हैं। ये कैसे होगा इसके बारे में फिलहाल मैं कुछ नहीं कह सकता।
बाइडेन ने कहा कि फिलहाल तालिबान अफगानिस्तान में मौजूद अमेरिकी नागरिक, सेना और दूतावास के अधिकारियों को वहां से निकालने में हमारी मदद कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा, हालांकि वहां समय समय पर हमारी मदद करने वाले अफगानी नागरिकों को निकालने में हमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अफगानिस्तान को लेकर बाइडेन ने कहा, हमारे सामने दो रास्ते थे या तो हम तय समय के अनुसार अफगानिस्तान से अपनी सेना वापस बुला लें या वहां और ज्यादा अमेरिकी सैनिक भेजें। हमें जो सही लगा हमनें वो फैसला लिया।
Created On :   19 Aug 2021 8:37 AM IST