इमरान खान की गुलामी की बेड़ी से खुद को आजाद करें राष्ट्रपति

President free himself from the fetters of slavery of Imran Khan
इमरान खान की गुलामी की बेड़ी से खुद को आजाद करें राष्ट्रपति
गृहमंत्री सनानुल्लाह इमरान खान की गुलामी की बेड़ी से खुद को आजाद करें राष्ट्रपति
हाईलाइट
  • देश संविधान के आधार पर चलेगा न कि इमरान खान की मर्जी

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृहमंत्री राना सनानुल्लाह ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से कहा है कि वह खुद को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की गुलामी की बेड़ी से आजाद करें और अपने संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन करें। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, सनानुल्लाह ने अल्वी पर तंज करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान के कहने पर काम करने के बजाय संविधान के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

पाकिस्तान के गृहमंत्री ने यह साफ किया है कि देश संविधान के आधार पर चलेगा न कि इमरान खान की मर्जी से। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का पद एक संवैधानिक पद है, जो राजनीति से परे है। जब भी संवैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन की बात आती है तो राष्ट्रपति, राज्यपालों और पीटीआई के अन्य सहयोगियों के साथ बीमार पड़ जाते हैं।

राष्ट्रपति ने दरअसर खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद की शपथ नहीं दिलाई थी और नए मंत्रिमंडल के शपथग्रहण के समय भी वह बीमार पड़ गए थे। अल्वी ने हालांकि शुक्रवार को तीन केंद्रीय मंत्रियों और एक राज्यमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी।

(आईएएनएस)

Created On :   24 April 2022 12:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story