परमाणु बम की चेतावनी देने वाली पाकिस्तान की मंत्री को आया होश! 24 घंटे में अपने बयान से मारी पलटी
- भारत सरकार ने कहा कि 'पाकिस्तान के लिए यह एक नया निम्न स्तर' है
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अभद्रता वाले बयान के बाद बीते शनिवार को वहां की मंत्री शाजिया मर्री ने भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम किया। लेकिन वह अपने बयान पर एक भी दिन नहीं टिक पाईं। भारत को परमाणु युद्ध की धमकी देने वाली शहबाज शरीफ सरकार की मंत्री शाजिया मर्री अब अपने बयान से पलटती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि, उन्होंने अपने बयान से बचने के लिए झूठे बयान का भी सहारा लिया है। साथ ही उन्होंने एक बार फिर से पीएम मोदी के खिलाफ विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान का बचाव करते हुए नजर आईं। उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान ने भारत से अधिक कुर्बानियां दी है।
पाकिस्तान के मंत्री शाजिया मर्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान का जवाब दिया है। आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान ने भारत से कहीं ज्यादा कुर्बानी दी है। फिर उन्होंने परमाणु बम का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार परमाणु संपन्न देश है। मालूम हो कि शाजिया मर्री का यह बयान ऐसे वक्त में आया जब वह पहले से ही भारत को परमाणु बम की चेतावनी दे चुकी हैं। जिसके बाद उन्होंने भारतीय मीडिया की ताजा हालात को पैनिक करार देते हुए अपने आप को बचाने की भी कोशिश की।
परमाणु बम चुप रहने के लिए नहीं बनी
पाकिस्तान के मंत्रियों के सुर भारत के खिलाफ लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के एक नेता ने परमाणु बम का जिक्र करते हुए कहा था कि भारत को यह याद रखना चाहिए कि पाकिस्तान परमाणु संपन्न मुल्क है। समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई ने बोल न्यूज के हवाले से बताया कि हमारी परमाणु बम चुप रहने के लिए नहीं बनी है, अगर जरूरत पड़ी तो हम पीछे नहीं हटेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले विदेशी मंत्री बिलावल भुट्टो ने अपनी विदेश यात्रा के दौरान पीएम मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा था, ओसामा बिन लादेन तो मर गया है, लेकिन गुजरात का कसाई अभी भी जिंदा है।जिसका जवाब देते हुए भारत सरकार ने कहा कि पाकिस्तान के लिए यह एक नया निम्न स्तर है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद भी तरीफ करता है और हाफिज सईद, मसूद अजहर, जकीउर रहमान लखवी साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम के जैसे आतंकवादियों को पनाह देता है।
Created On :   18 Dec 2022 10:25 AM GMT