पाकिस्तान पश्चिमी, पूर्वी सीमाओं को 2 सप्ताह और बंद रखेगा

- पाकिस्तान पश्चिमी
- पूर्वी सीमाओं को 2 सप्ताह और बंद रखेगा
इस्लामाबाद, 29 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने कोरोनावायरस महामारी के कारण ईरान और अफगानिस्तान के साथ लगने वाली अपनी पश्चिमी सीमाओं और भारत के साथ लगने अपनी पूर्वी सीमा को दो सप्ताह और बंद रखने का फैसला किया है। देश के एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डॉन न्यूज के मुताबिक, शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक मोईद युसुफ ने कहा कि यह देश में कोरोनावायरस के कारण मौजूदा स्थिति के मद्देनजर किया गया है, जो अब तक 1,500 लोगों को संक्रमित कर चुका है और 12 अन्य की मौत हो चुकी है।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि चार अप्रैल तक देश में सभी उड़ानें निलंबित रहेंगी।
युसुफ ने हालांकि स्पष्ट किया कि उड़ानों के निलंबन में कोई छूट तभी होगा जब कोई देश अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए विशेष आग्रह करेगा।
उन्होंने कहा कि देश भर के बंदरगाह खुले रहेंगे और आवश्यकतानुसार स्क्रीनिंग की जा रही है।
देश में कोरोना के 1,500 कन्फर्म मामलों में सबसे ज्यादा पंजाब में 557 मामले सामने आए हैं, जबकि इसके बाद 469 मामलों के साथ सिंध दूसरे स्थान पर है।
Created On :   29 March 2020 1:46 PM IST