कांग्रेस नहीं बीजेपी की सरकार बनने पर शांति वार्ता संभव- PM इमरान खान
- कांग्रेस की सरकार आई तो नहीं निकल पाएगा का कश्मीर का हल- इमरान खान
- पीएम मोदी राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लड़ रहे है चुनाव- इमरान खान
- बीजेपी की सरकार आई तो भारत से शांति वार्ता संभव- इमरान खान
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा बयान दिया है। इमरान खान ने कहा, अगर बीजेपी वापस सत्ता में आती है तो भारत के साथ शांति वार्ता को लेकर अच्छा होगा, लेकिन कांग्रेस की सरकार आई तो शायद ये मुमकिन नहीं होगा। इमरान खान ने कहा, हम चाहते हैं कि कश्मीर मुद्दे का जल्द से जल्द हल निकले। ये सब बीजेपी की सरकार में ही संभव है। इमरान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू से करते हुए कहा कि मोदी नेतन्याहू की तरह भय और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं।
इमरान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, अगर साल 2019 में विपक्षी पार्टी कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के साथ समझौता करने से डर सकती है, लेकिन बीजेपी सत्ता में आती है तो मसले का हल आसानी से निकाला जा सकता है। इमरान ने कहा, भारत में लोकसभा चुनाव पर किए गए सर्वें में साफ है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती आतंकी हमले और उसपर भारत सरकार की तेजी से प्रतिक्रिया के बाद मोदी और बीजेपी को देशभक्ति की लहर से फायदा मिला है। उन्होंने कहा, इसके बाद भी संभावना थी कि अगर अगले कुछ हफ्तों में मोदी के खिलाफ चुनाव पलट जाता तो भारत-पाकिस्तान के खिलाफ कुछ और सैन्य कार्रवाई कर सकता था। पीएम इमरान ने कहा, हमारे देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि अन्य देशो के साथ संबंंध अच्छे से बने।
Created On :   10 April 2019 8:32 AM IST