'मिशन कश्मीर' पर पाक PM इमरान ने मानी हार- कहा नहीं मिला दुनिया का साथ
- अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन हासिल करने में फेल हुआ पाकिस्तान
- इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे पर स्वीकार की हार
- वैश्विक स्तर के नेताओं के प्रति जताई नाराजगी
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। कश्मीर मुद्दे को लेकर दुनिया भर में मदद की गुहार लगा रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हार स्वीकार कर ली है। इमरान खान ने माना है कि कश्मीर मुद्दे पर उन्हें दुनिया के किसी देश का साथ नहीं मिला। इमरान ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे पर हम अंतरराष्ट्रीयकरण के अपने प्रयासों में फेल हुए। हम इस मुददे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन हासिल ना कर पाने से निराश हैं। लगभग 40 मिनट की प्रेस कांफ्रेंस में इमरान खान ने 30 मिनट तक कश्मीर मुद्दे पर बात की। इमरान ने कहा हम वैश्विक स्तर के नेताओं से नाराज है। इमरान ने कहा, हमें अमेरिका, फ्रांस, रूस, जापान, ब्रिटेन और किसी भी इस्लामिक देश से कोई मदद नहीं मिली है।
इमरान ने कहा, मैं कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से निराश हूं। मैं ये पूछना चाहता हूं कि अगर आठ मिलियन यूरोपी नागरिकों या यहूदियों या आठ अमेरिकियों को ऐसे बंदी बनाकर रखा गया होता तो क्या तब भी यही प्रतिक्रिया होती ? इमरान ने कहा कि पीएम मोदी पर बंद हटाने को लेकर कोई दबाव नहीं है। हम दबाव डालते रहेंगे..9 लाख सैनिक वहां क्या कर रहे हैं ? एक बार कर्फ्यू हटा लेने के बाद भगवान जानता है कि उसके बाद क्या होने वाला है। आपको लगता है कि कश्मीरी चुपचाप स्वीकार कर लेंगे कि कश्मीर को मिटा दिया गया है ? बता दें कि इससे पहले पाक संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में कश्मीर पर प्रस्ताव लाने के लिए समर्थन जुटाने में नाकाम रहा। ज्यादातर देशों ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ देने से इनकार कर दिया था। यहां तक कि 57 देशों के इस्लामिक कोऑपरेशन आर्गनाइजेशन (आईओसी) ने भी पाक का साथ नहीं दिया। यह भारत की कूटनीतिक जीत थी।
Created On :   25 Sept 2019 4:16 AM GMT