अमेरिका: पाक PM इमरान का नहीं हुआ स्वागत, मेट्रो में बैठकर जाना पड़ा होटल
- पाकिस्तान के PM इमरान खान शनिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे
- सोमवार को इमरान की मुलाकात राष्ट्रपति ट्रंप से व्हाइट हाउस में होगी
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवार को अमेरिका पहुंचे। वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, लेकिन इससे पहले वाशिंगटन एयरपोर्ट पर पीएम इमरान खान को बेइज्जती का सामना करना पड़ा। इमरान एक देश के शासन प्रमुख हैं लेकिन एयरपोर्ट पर उनका स्वागत नहीं हुआ। जिसकी वजह से यहां से इमरान को मेट्रो ट्रेन में बैठकर होटल तक जाना पड़ा।
Prime Minister @ImranKhanPTI has landed in US. Prime Minister Imran Khan will be meeting @realDonaldTrump and addressing a massive Jalsa in DC; are you going to attend the historical jalsa?#PMIKVisitingUS pic.twitter.com/9UhRSj5pgK
— PTI (@PTIofficial) 20 जुलाई 2019
अमेरिका का कोई मंत्री तो दूर सरकारी अधिकारी भी इमरान खान का स्वागत करने नहीं पहुंचे। हालात ये रहे कि, इमरान को मेट्रो से अपने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ एयरपोर्ट से होटल तक जाना पड़ा और इस दौरान पाकिस्तानी अधिकारियों के अलावा उनके साथ कोई भी अमेरिकी अधिकारी मौजूद नहीं था। बता दें कि, इमरान से पहले प्रधानमंत्री के रूप में नवाज शरीफ ने 2015 में अमेरिका का दौरा किया किया था।
And the moment that everyone has been waiting for is here; Prime Minister Khan lands in US for a 3-day official visit upon POTUS @realDonaldTrump ‘s invitation. Foreign Minister @SMQureshiPTI who is already in US receives PM Khan. On way to Pakistan House now!
#PMIKVisitingUS pic.twitter.com/JTnPBNlaCc
— PTI (@PTIofficial) 20 जुलाई 2019
इमरान खान सोमवार 22 जुलाई को ट्रंप के साथ बातचीत करेंगे। पाकिस्तान आर्मी चीफ, अमेरिकी रक्षा मंत्री पैट्रिक एम और संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मार्क से मुलाकात करेंगे। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने बताया, इमरान अपनी इस यात्रा के दौरान ट्रंप के साथ अफगानिस्तान और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में शांति पर चर्चा करेंगे। इमरान खान अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत के आवास पर रहेंगे।
Created On :   21 July 2019 12:33 PM IST