पाकिस्तान : आतंकी हमले में 15 की मौत
- पाकिस्तान : आतंकी हमले में 15 की मौत
इस्लामाबाद, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक आतंकवादी हमले में आठ सैनिक और सात सिविल सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि यह घटना गुरुवार को ओरमारा इलाके में हुई, जब आतंकवादियों के एक समूह ने घात लगाकर फ्रंटियर कोर (एफसी) और ऑयल एंड गैस डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (ओजीडीसीएल) के एक काफिले पर हमला किया और घटनास्थल से भाग गए।
सूत्रों ने बताया, तीन एफसी वाहनों की सुरक्षा में ओजीडीसीएल के दो वाहन कराची जा रहे थे, जब आतंकवादियों ने उनपर हमला कर दिया।
हमले के बाद आंतकवादियों ने वाहनों को भी जलाकर नष्ट कर दिया।
अर्धसैनिक बल और पाकिस्तानी नौसेना के जवान हमले की जगह पर पहुंच गए और शवों को पास के नौसैनिक अड्डे पर भेज दिया।
भागने वाले आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के लिए क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
प्रांत के कई चरमपंथी संगठनों के गठजोड़ से बने एक गैरकानूनी संगठन बलूच राजी अजोई संगर (बीआरएसी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
इसी संगठन ने अप्रैल 2019 में इसी इलाके में हमला कर नौसेना के करीब 11 जवानों की जान ले ली थी।
हमले की निंदा करते हुए, प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना की एक रिपोर्ट मांगी है और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हमले के अपराधियों की पहचान करने और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने के लिए हर संभव प्रयास करें।
वीएवी-एसकेपी
Created On :   16 Oct 2020 2:00 PM IST