नेपाल में एक सींग वाले एक और गैंडे की मौत

One more rhinoceros died in Nepal
नेपाल में एक सींग वाले एक और गैंडे की मौत
नेपाल में एक सींग वाले एक और गैंडे की मौत
हाईलाइट
  • नेपाल में एक सींग वाले एक और गैंडे की मौत

काठमांडू, 29 नवंबर (आईएएनएस)। नेपाल के चितवन नेशनल पार्क में एक और एक सींग वाले गैंडे की मौत हो गई है। इसके साथ ही जुलाई से अब तक लुप्तप्राय प्रजातियों वाले 16 जानवरों की मौत हो गई है। यह जानकारी एक अधिकारी से मिली।

चितवन नेशनल पार्क के सूचना अधिकारी लोकेंद्र अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि 20-25 आयुवर्ग के एक घायल गैंडे की शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।

उन्होंने सिन्हुआ से कहा, हमने शुक्रवार को राष्ट्रीय उद्यान के मारुति खोला क्षेत्र में एक छिछले खाई से घायल गैंडे को निकाला था।

उन्होंने आगे कहा, हालांकि हम उसे बचा नहीं पाए।

नर गैंडे के तीन पैर टूट गए थे और शरीर पर कई जगह चोटें आई थीं।

पार्क के अधिकारियों को संदेह है कि चलते समय जानवर चट्टान से गिर गया होगा।

अधिकारी ने कहा, चालू वित्त वर्ष के अंतिम चार महीनों में गैंडे की कुल मौत 16 हो गई है।

उन्होंने आगे कहा, इनमें से चार शिकारियों द्वारा मारे गए, जबकि शेष 12 प्राकृतिक कारणों से मारे गए हैं।

साल 2015 में आयोजित गैंडों की जनगणना से पता चलता है कि नेपाल में कुल 645 गैंडे हैं, जिनमें चितवन नेशनल पार्क में 605 और 29 गैंडे बर्दिया नेशनल पार्क में, आठ शुक्लाफांटा नेशनल पार्क में और तीन परसा नेशनल पार्क में हैं।

एमएनएस

Created On :   29 Nov 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story