न्यूजीलैंड की पीएम का दो मिनट का वीडियो वायरल, लोग कर रहे जमकर तारीफ
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। वीडियो को खुद पीएम जेसिंडा ने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया था। इनके पोस्ट को 50 हजार से ज्यादा लोग शेयर और लाखों लोग देख चुके हैं।
दरअसल बतौर पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने दो साल पूरे कर लिए हैं। दो वर्ष पूरे होने पर जेसिंडा ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का दो मिनट का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया। वीडियो में जेसिंडा ने बताया कि सरकार ने दो साल में 92 हजार नौकरियां दी, 2200 स्टेट हाउसेज बनाए, प्रदूषण और कैंसर से बचने के लिए जीरो कार्बन बिल सदन में लाए, जेलों में कैदियों की संख्या कम हुई। इसके अलावा उन्होंने कई सारी उपलब्धियां बताई।
वीडियो में पीएम जेसिंडा ने लोगों को बताया कि जितनी उपलब्धियां बताई है उससे भी कई ज्यादा है।
Created On :   6 Nov 2019 12:01 PM IST