इटली ने 4 एयरलाइंस के खिलाफ एंटी-ट्रस्ट जांच रद्द की

Italy cancels anti-trust investigation against 4 airlines
इटली ने 4 एयरलाइंस के खिलाफ एंटी-ट्रस्ट जांच रद्द की
इटली ने 4 एयरलाइंस के खिलाफ एंटी-ट्रस्ट जांच रद्द की
हाईलाइट
  • इटली ने 4 एयरलाइंस के खिलाफ एंटी-ट्रस्ट जांच रद्द की

रोम, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। इटली के प्रतिस्पर्धा नियामक ने घोषणा की है कि उसने कोरोनावायरस महामारी के कारण रद्द की गई उड़ानों पर रिफंड को लेकर अपनी नीतियों में बदलाव के बाद चार प्रमुख डिस्काउंट एयर कैरियर के खिलाफ अपनी एंटी-ट्रस्ट जांच को रद्द कर दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने अथॉरिटी ऑफ गारंटी ऑफ कंपिटिशन एंड मार्केट ने कहा कि उसने डिस्काउंट एयर कैरियर ब्लू पैनोरमा, ईजीजेट, रयानएयर और वुएलिंग को उपभोक्ता शिकायतों के आधार दर्ज पुरानी जांच को विस्तृत किया है, क्योंकि वे टिकट के पूरे रीफंड के बजाय रद्द उड़ानों के लिए उड़ान वाउचर जारी कर रहे थे।

नियामक ने शुक्रवार को कहा कि उड़ान रद्द होने पर यात्रा न कर पाए यात्रियों को वाउचर या फिर नकदी रीफंड के लिए एयरलाइंस सहमत हो गए हैं। दोनों विकल्पों के बीच यात्री अपने अनुसार चयन कर सकते हैं।

अधिकारियों ने कहा कि वह कंपनियों के संचालन के अन्य प्रतिस्पर्धा-संबंधी पहलुओं पर ध्यान देना जारी रखेगा।

एमएनएस/एसजीके

Created On :   24 Oct 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story