इजरायल के पीएम ने कहा- देश के अरब समाज में हिंसक अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, इन्हें रोकने की है जरुरत
डिजिटल डेस्क, यरुशलम। इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने रविवार को चेतावनी दी कि देश के अरब समाज में हिंसक अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और इन्हें रोका जाना चाहिए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बेनेट ने एक मंत्रिस्तरीय बैठक में यह टिप्पणी की, जिसके दौरान मंत्रियों ने एक नए उपाय को मंजूरी दी। इसके तहत एक गंभीर अपराध के लिए उचित संदेह होने पर तलाशी वारंट के बिना भी तलाशी लेने का अधिकार पुलिस को दिया जाएगा।
अक्टूबर की शुरूआत में, सरकार ने फैसला किया कि सेना और शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी देश के अरब समाज में हिंसक अपराधों को कम करने में मदद करेगी। पिछले वर्षों में बढ़ते हिंसक अपराधों से इजराइल में अरब समुदाय प्रभावित हुए हैं। देश में अरब नेताओं ने वर्षों से सरकार से अपराधों को रोकने का आग्रह किया है।
(आईएएनएस)
Created On :   18 Oct 2021 2:31 PM IST