कोविड-19: अमेरिका में 7 लाख से ज्यादा मरीज, दुनिया में मौत का आंकड़ा डेढ़ लाख पार

International Live Update on Coronavirus COVID19 cases across world US surpasses 7 lakh coronavirus cases covid deaths in america
कोविड-19: अमेरिका में 7 लाख से ज्यादा मरीज, दुनिया में मौत का आंकड़ा डेढ़ लाख पार
कोविड-19: अमेरिका में 7 लाख से ज्यादा मरीज, दुनिया में मौत का आंकड़ा डेढ़ लाख पार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। (18 अप्रैल)। नोवल कोरोना वायरस से दुनियाभर में 22 लाख से अधिक संक्रमणों के साथ शुक्रवार को इससे होने वाली मौतों की संख्या 150,000 को पार कर गई है। वहीं इस वैश्विक महामारी से संयुक्त रूप से लड़ने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने अपने सामूहिक प्रयासों को तेज कर दिया है। दुनियाभर में अब तक इस बीमारी से संक्रमित 2,250,790 मामलों में कुल 154,266 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 571,149 मरीज ठीक हुए हैं।

कोविड-19: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाक को US से मिली मदद, 8.4 मिलियन डॉलर देने की घोषणा

कोरोना से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में
कोविड-19 सबसे ज्यादा कहर अमेरिका में बरपा रहा है। यहां कोरोना के मरीजों की संख्या 7 लाख 10 हजार 21 हो गई है। इनमें से 37,158 लोग दम तोड़ चुके हैं। कोरोना से मरने वालों का यह सबसे अधिक आंकड़ा है। जबकि 60,510 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ, दुनिया भर में अमेरिका वर्तमान में सबसे अधिक मामले और मौत की रिपोर्ट दर्ज हुई है।

इटली में 22,745 मौतें
देश में महामारी के केंद्र न्यूयॉर्क राज्य में 230,579 मामले पाए गए हैं और इस वायरस से 17,131 लोगों की मौत हुई है। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका में अब तक कुल 3,574,392 लोग घातक कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। वहीं इटली में 172,434 संक्रमितों में 22,745 मौतें हुईं हैं और स्पेन में 190,839 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 20,002 मौतें हो चुकी हैं। फ्रांस और ब्रिटेन ने भी 10,000 से अधिक मौतें होने की रिपोर्ट दी है।        

COVID-19: चीन ने की चालाकी! वुहान में अचानक बढ़े मरने वाले, आंकड़ों में 50% की वृद्धि

वर्ल्ड बैंक ग्रुप (डब्ल्यूबीजी) द्वारा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करने के लिए अप्रैल के अंत तक 100 से अधिक देशों में स्वास्थ्य आपातकालीन कार्यक्रम शुरू किए जाने की उम्मीद है। यह जानकारी राष्ट्रपति डेविड मालपस ने शुक्रवार को दी।

Created On :   18 April 2020 10:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story