फिलीपींस में मोलावे तूफान से मौत का आंकड़ा 16 तक पहुंचा
- फिलीपींस में मोलावे तूफान से मौत का आंकड़ा 16 तक पहुंचा
मनीला, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिलीपींस में मोलावे तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है, जबकि 22 लोग घायल हो गए हैं और चार अन्य लापता हैं। यह जानकारी सरकारी आपदा एजेंसी ने गुरुवार को दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल (एनडीआरआरएमसी) ने जानकारी दी कि फिलीपींस में रविवार से मंगलवार तक तबाही मचाने वाले तूफान के कारण 242,000 लोगों को लूजोन और केंद्रीय फिलीपींस के द्वीप पर स्थानांतरित किया गया।
एनडीआरआरएमसी ने कहा कि हटाए गए 65,000 से अधिकांश लोगों को वर्तमान में 916 निकासी केंद्रों में रखा गया है।
एजेंसी ने आगे कहा कि मोलावे के कारण तेज हवाओं और बारिश से फसलों और बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचा है। आंधी के कारण 63 बाढ़ और 22 भूस्खलन भी हुए।
आंधी-तूफान ने प्रभावित क्षेत्रों में करीब 105 सड़कों और 22 पुलों को भी क्षतिग्रस्त किया है।
मोलावे ने देश के पूर्वी तट पर रविवार रात को भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ दस्तक दिया था।
फिलीपींस से मंगलवार सुबह निकलने वाला यह तूफान इस साल का 17वां उष्णकटिबंधीय चक्रवात है।
फिलीपींस में हर साल करीब 20 टाइफून और उष्णकटिबंधीय तूफान आते हैं।
एमएनएस-एसकेपी
Created On :   29 Oct 2020 8:31 AM GMT