काबुल से आई गुरू ग्रंथ साहिब, केंद्रीय मंत्री सिर पर उठाकर एयरपोर्ट से बाहर लाए

78 यात्री लौटे काबुल से आई गुरू ग्रंथ साहिब, केंद्रीय मंत्री सिर पर उठाकर एयरपोर्ट से बाहर लाए
हाईलाइट
  • तालिबान से निकलने में सफल हुए 78 और भारतीय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में हालात लगातार बिगड़ रहे है। काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की अफरा-तफरी के बीच भारत वहां से अपने लोगों को लगातार निकालने का प्रयास कर रहा है। वहीं, 25 भारतीय नागरिकों समेत 78 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की एक फ्लाइट ताजिकिस्तान के दुशांबे से नई दिल्ली पहुंची है। काबुल से कुछ सिख शरणार्थी अपने साथ गुरुग्रंथ साहिब भी लायें हैं। इस विमान के जरिए गुरू ग्रंथ साहब की तीन प्रतियां भी लाई गई हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, वी. मुरलीधरन और आरपी सिंह इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट से गुरू ग्रंथ साहब की तीन प्रतियों को लेकर बाहर आयें। केंद्रीय मंत्री गुरूग्रंथ साहिब की प्रतियों को सिर पर उठाकर एयरपोर्ट से बाहर निकले।

 

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा हैं कि सरकार अफगानिस्तान से सभी भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत अभी तक 800 से ज्यादा लोगों को वहां से सुरक्षित निकालने में कामयाब रहा है। इनमें अफगान हिंदू , सिक्ख समेत नेपाली भी शामिल हैं। इससे पहले, भारतीय अधिकारियों ने सोमवार को युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात के बीच 75 सिखों को निकाला था।

Created On :   24 Aug 2021 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story